विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी विद्वान
 
  स्व॰ कप्तान दुर्गाप्रसाद  चौधरी स्व॰ कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी
Late Captain Durgaprasad Chaudhry



पता:
नवज्योति कॉम्प्लेक्स, केसरगंज, अजमेर -305001 राजस्थान (भारत)
Email: navjyotiplatinum@hotmail.com
Phone: 98280 53444
स्व॰ कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी  से संबंधित टैग

स्व॰ कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी  से संपर्क कीजिए:

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
  पद:
पूर्व प्रधान सम्पादक
प्रख्यात स्वतन्त्रता सेनानी और
जाने-माने हिंदी सेवी


संस्थान:
दैनिक नवज्योति प्रकाशन समूह अजमेर, जयपुर और कोटा

शिक्षा:
माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण।

प्रकाशन:
राजस्थान के हिंदी भाषा के प्रतिष्ठित समाचार पत्र में दशकों तक प्रधान सम्पादक रहकर हजारों लेखों, कई संस्मरण और सम्पादकीय का लेखन और प्रकाशन किया।

उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
कप्तान साहब के द्वारा हिंदी भाषा में प्रस्तुत किये गये अनेकानेक ओजस्वी भाषण उल्लेखनीय हैं। उनमें शामिल हैं :–
• कप्तान साहब के द्वारा हिंदी भाषा में प्रस्तुत किये गये अनेकानेक ओजस्वी भाषण उल्लेखनीय हैं। उनमें शामिल हैं :–
• ‘हिंदी पाक्षिक’ किसान धाम के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधन।
• दिनांक 16 फरवरी1983 को स्वामी गोपालदास जन्म शताब्दी और स्वतन्त्रता सेनानी अभिनन्दन समारोह में सम्बोधन।
• चुरू में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधन।
• हिंदी पाक्षिक ‘विश्व वाणिज्य’ के विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधन।
• राजस्थान शिक्षक संघ- रजत जयन्ती सम्मेलन जयपुर में अध्यक्षीय सम्बोधन।
• चांदकरण शारदा जन्म जयन्ती पर अध्यक्षीय भाषण।
• गुलाबपुरा शिशु सदन में सम्बोधन।
• सर्व धर्म अन्तरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में सम्बोधन आदि।
• भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में गांधीवादी शैली में सत्याग्रह, त्यागमय और पूर्ण समर्पणमय अनेकानेक भूमिकाएं निभायीं तथा कठोर श्रम सहित जेल, नजरबन्दी, भारी जुर्माने, जमानत, नवज्योति का कर्जभार और कुर्की आदि संघर्ष से गुजरना पड़ा। यह भी उल्लेखनीय है कि जब अंग्रेजों ने सारे नजरबन्द कैदियों को रिहा किया तो सबसे आखिर में कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी को रिहा किया।
• हिंदी पत्रकारिता पर अनुसन्धान और अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश यात्राएं कीं।
• रूस (1976) / इंगलैण्ड और अमेरिका (1978) / पाकिस्तान (1979) / इटली, स्विट्ज़रलैंड, वेस्ट जर्मनी, फ्रांस, इंगलैण्ड, अमेरिका, कनाडा, होनोलुलू, जापान, हांगकांग और बैंकाक (1980) / हालैण्ड, बेल्जियम, डेनमार्क, नार्वे, स्वीडन, ईस्ट और वेस्ट जर्मनी तथा इटली (1982) / रूस, हांगकांग, चीन, जापान और बैंकाक (1983)


मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
• 1974 में स्वतन्त्रता सेनानी ताम्र पत्र सहित (राजस्थान दिवस 30 मार्च पर) सम्मान प्राप्त किया।
• राजस्थान सरकार के द्वारा उनका जन्मशती वर्ष (1987) राजकीय स्तर पर मनाया गया।
• भारत सरकार के डाक विभाग के द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2012 को पांच रुपये का डाक टिकट कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी के स्मरण के नाम पर जारी किया।
• राजस्थान साहित्य अकादमी के द्वारा दिनांक 22/03/1987 को लोकाभिनन्दन और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
• महाराणा मेवाड़ फाऊण्डेशन उदयपुर के द्वारा सम्मान किया गया।
• भरतपुर में लॉयन्स क्लब के द्वारा सम्मान और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
• नवलगढ़ लॉयन्स क्लब के द्वारा सम्मान दिया गया।
• राजस्थान के मुख्यमन्त्री श्री हरिदेव जोशी (1985-89) के द्वारा सम्मान दिया गया।
• चुरू में सम्मान समारोह में सम्मान दिया गया।
• राजस्थान के राज्यपाल जोगेन्द्रसिंह के द्वारा सम्मान किया गया।
• अजमेर में सुधार सभा (एक परोपकारिणी संस्था) के द्वारा सम्मान किया गया।
• दिल्ली में रामलीला के अवसर पर सम्मान किया गया।
• चितौड़गढ़ में पत्रकारों के द्वारा सम्मान दिया गया।
• राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह के द्वारा सम्मान किया गया।
• अजमेर के बजरंगगढ़ चौराहे का नामकरण ‘कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी सर्किल’ रखा गया है ।
• अजमेर के सर्किट हाऊस पुष्कर रोड तक के मार्ग का नामकरण ‘कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी मार्ग’ रखा गया है।
• अजमेर के लोहगल रोड पर निर्मित धर्मशाला का नाम ‘कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी धर्मशाला’ रखा गया है।
• अजमेर के महऋषि दयानन्द सरस्वती विश्वविध्यालय में दिनांक 13 अक्तूबर 2008 को ‘कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी जर्नलिज़्म एण्ड मास कम्युनिकेशन विभाग’ की स्थापना की गयी।
• अजमेर की कृषि उपज मण्डी का नाम “कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी कृषि उपज मण्डी” रखा गया जिसका उद्घाटन राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत के द्वारा किया गया ।


उल्लेखनीय सूचनाएँ:
• 1948 से 1953 तक नगर परिषद के सदस्य रहे।
• ‘भारत के शहीद’ फिल्म में स्वतन्त्रता सेनानी का किरदार निभाया।
• बिजौलिया (राजस्थान) किसान आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभायी।
• 21 मार्च 1987 राजस्थान सरकार के भाषा विभाग के द्वारा ‘हिंदी’ पर आयोजित संगोष्ठी में ओजस्वी भाषण की प्रस्तुति दी।
• डूंगरपुर में भील आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभायी।


विशेषज्ञता/ प्रवीणता/ रुचि के क्षेत्र:
पत्रकारिता, लेखन, संस्मरण, अनुसन्धान, भाषण कला, स्वतन्त्रता संग्राम, गांधीदर्शन

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
• कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी अभिनन्दन ग्रन्थ 29 जून 1993
• कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी अभिनन्दन ग्रन्थ नवीन


सूचना-स्रोत:
• https://dainiknavajyoti.com
• http://indianculture.gov.in/node/2820516
• https://philacy.com/product/stamps/31-07-2012-durga-prasad-chaudhary-india-stamp
https://udaipurtimes.com/news/late-captain-durgaprasad-choudhary-journalism-award/c74416-w2859-cid140306-s1069
8.htm


वेबसाइट/ ब्लॉग:
https://dainiknavajyoti.com

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com