विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी विद्वान
 
  डॉ. मधु  खण्डेलवाल मधुर डॉ. मधु खण्डेलवाल मधुर
Dr. Madhu Khandelwal Madhur



पता:
म.न. 678, प्रगति नगर, पुष्कर रोड, कोटड़ा, अजमेर - 305004 राजस्थान, भारत
Email: madhukhandelwal21164@gmail.com
Phone: 91-9462131405
डॉ. मधु खण्डेलवाल मधुर  से संबंधित टैग

डॉ. मधु खण्डेलवाल मधुर  से संपर्क कीजिए:

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
  पद:
उच्च श्रेणी सहायक

संस्थान:
भारतीय जीवन बीमा निगम, अजमेर

शिक्षा:
बी.एस.सी.
एम.ए. हिंदी


प्रकाशन:
• छः पुस्तकों का लेखन एवं प्रकाशन, दो पुस्तकें राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर से प्रकाशित (सुंगध का रहस्य, एक भूल) ।
• पुस्तक "सुगंध का रहस्य" (बाल साहित्य) मयूर स्कूल के ग्रीष्मकालीन अवकाश कोर्स पुस्तक के रूप में जारी, पुस्तक "वैज्ञानिक की रोचक कथाएँ" एवं " नुपुर" प्रकाशित एवं चर्चित पुस्तक थर्ड जेन्डर पर प्रकाशनार्थ ।
• पुस्तक " एक भूल" राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2018 में 322 प्रतियाँ राजस्थान के सभी सरकारी पुस्तकालयों में रखने हेतु क्रय की गई ।



उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
• पुस्तक "तरंग" पर शार्ट फ़िल्म का फ़िल्मांकन किया गया ।
• राजस्थान राज्य महिला आयोग की अजमेर जिला मंच की सदस्य ।
• अजमेर की प्रतिष्ठित समाज सेविका एवं साहित्यकार ।
• विभिन्न सामाजिक मंचों से जुड़ाव व समाज को सृदृढ़ बनाने के लिए समर्पित, कई प्रतिष्ठित अवार्ड व पुरस्कार प्राप्त
• राष्ट्रीय हिंदी भाषा उन्नयन समिति की प्रदेश अध्यक्ष ।
• प्रगतिशील लेखक संघ की मानक सदस्या ।
• वर्ष 2014 से दूरदर्शन एवं आकाशवाणी पर निरन्तर काव्य-गोष्ठी एवं कार्यक्रमों का प्रसारण ।
• अन्य कई साहित्यिक कार्यक्रमों में शिरकत एवं साहित्यिक अवार्ड से सम्मानित (प्रधानमंत्री प्रयाग हिंदी सम्मेलन) ।
• जे. एल. एफ. ( जयपुर लिटरेचर) में भागीदारी ।
• अजमेर लेखिका मंच की संस्थापिका एवं 30 जुलाई 2018 में अजमेर लेखिका मंच की स्थापना कर 62 महिलाओं को साहित्य मंच से जोड़ने एवं वर्ष भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, जैसे एन. टी. बी. केन्द्रीय कारागृह, अनाथ आश्रम, नारीशाल, दयानन्द आश्रम, हाडी रानी बटालियन में साहित्य संगोष्ठी एवं चर्चा, लाडली, महिला एवं बाल विकास विभाग अन्य कॉलिज व स्कूल में कई साहित्य के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, मूक बधिर बच्चों को ब्रेन लिपि द्वारा साहित्य सृजन में योगदान ।
• साहित्य को भी सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के लिए निरन्तर प्रयासरत ।
• लोकल व कई राष्ट्रीय समाचार-पत्रों में व पत्रिकाओं में कहानी कविताएँ एवं लेखकों की पुस्तकों की समीक्षा का प्रकाशन ।
• भारतीय जीवन बीमा निगम में स्थित हिंदी परिषद् की सचिव ।
• निरक्षर एवं गरीब बच्चों को शिक्षा ।
• समाज में बालिकाओं को शिक्षा एवं रोज़गार उपलब्ध कराने की दिशा में तत्पर एवं प्रयासरत ।
• स्कूली बच्चों को नैतिक शिक्षा एवं अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करने का कार्य एवं निम्न तबके को समाज में आगे बढ़ाने एवं उचित स्थान दिलाने में निरन्तर समर्पित ।
• केंद्रीय हिंदी संस्थान एवं हिंदी विभाग तेजपुर में विदुषी वक्ता के रूप में आमंत्रित, वर्ष 2023-24 में ।
• राजस्थान साहित्य अकादमी की पुस्तकालय कमेटी की सदस्या मनोनीत, वर्ष 2022-23 ।
• पुस्तक संवेदनाओं का सागर राजस्थान साहित्य अकादमी के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित, वर्ष 2023-24 ।
• मार्च एवं अप्रैल 2024 में अजमेर के प्रतिष्ठित मयूर स्कूल एवं मेयो कॉलिज में आयोजित नाटक थिएटर विद्या में अतिथि एवं निर्णय की भूमिका में आमंत्रित ।
• अजमेर लेखिका मंच द्वारा वर्ष 2016 से वर्ष 2024 तक कुल पाँच पुस्तकों का साझा संकलन एवं संपादन किया गया (अजमेर लेखिका मंच का प्रतिवेदन, मेरे प्रिय साहिबे कलम श्रेष्ठ लघु कथाएँ, प्रेम सागर, ममत्व) ।
• वर्ष 2021-22 में अजमेर लेखिका मंच द्वारा डॉक्टर अरुणा माथुर कलम अवॉर्ड एवं वर्ष 2023-24 में माँ संतोष गुप्ता साहित्य सम्मान सभी साहित्यकारों के लिए विभिन्न विधाओं में लेखन कला को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कारों की घोषणा की ।
• अजमेर के प्रसिद्ध स्कूल मयूर स्कूल में स्टोरी टेलिंग कंपटीशन में डॉ. मधु खंडेलवाल द्वारा विभिन्न क्लासों को प्रॉप्स के माध्यम से स्टोरी टेलिंग में श्रेष्ठ स्टोरी टेलिंग का अवार्ड भी मिला ।
• भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के साधारण बीमाकर्ता केन्द्रीय सचिवायल हिंदी परिषद् अजमेर मण्डल की अध्यक्षा रहते हुए हिंदी पखवाड़ा आयोजन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं मंच-संचालन ।
• राष्ट्रभाषा नीति कार्यान्वयन के अनेक कार्य करने एवं कई सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता आदि सहित लगभग 36 वर्ष की सेवा ।
• कई हिंदी कार्यशालाओं में सम्बोधन ।
• आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं केन्द्रीय सचिवायल हिंदी परिषद् नई दिल्ली की आजीवन प्रतिनिधि अध्यक्ष के बतौर हिंदी के प्रचार-प्रसार में वर्ष 1986 से संलग्न ।
• रिकॉर्डस (वर्ल्डवाईड बुक ऑफ़ रिकार्डस- 2021, अन्तर्राष्ट्रीय बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस – 2020, ओ. एम. जी. बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्डस- 2021) ।


मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
• दिनांक 15 अगस्त (गणतन्त्र दिवस समारोह - 2018 ) को राजस्थान सरकार द्वारा जिला स्तरीय सम्मान ।
• राजस्थान राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्थान हेतु सम्मान प्राप्त ।
• राजस्थान सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सम्मानित ।
• बेटी बचाओ पुरस्कार ।
• सावित्री बाई राष्ट्रीय पुरस्कार ।
• राष्ट्रीय महिला शक्ति पुरस्कार ।
• विमेन सब्सटेन्स अवार्ड ।
• गलोबल डिगनीटी अवार्ड ।
• रनफोर हयूमैनिटी अवार्ड ।
• ग्लोबल प्राईड अवार्ड ।
• खण्डेलवाल समाज प्रतिभा सम्मान ।
• राष्ट्रीय महिला सम्मान ।
• आईडल वूमन अचिवमेट अवार्ड ।
• एल.आई.सी. महिला सशक्तिकरण अवार्ड ।
• नेशनल हयूमैनिटी अवार्ड ।
• जयपुर रत्न सम्मान ।
• हयूमटेरियन एक्सीलेन्स अवार्ड ।
• हरित क्रांति के मध्यनजर हाई सिक्योरिटी जेल में कैदियों द्वारा सघन पौधारोपण कार्यक्रम करवाया गया एवं कैदियों को एक-एक पौधा गोद देने के नवाचार में जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया ।
• हिंदी सचिवालय के मंच पर राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा सम्मानित किया गया ।
• मेरठ लिटरेचर फै़स्टिवल में वक्ता की भूमिका में वर्ष 2018 में राष्ट्रीय भाषा भारतीय साहित्य अवार्ड से सम्मानित ।
• वर्ष 2023-24 को अजमेर लेखिका मंच को 26 जनवरी को राजस्थान सरकार द्वारा साहित्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया ।
• समुधरा सखी सहेली सम्मान 2024 ।
• तेजपुर असम हिंदी अनुवक्ता विदुषी सम्मान 2023-24 ।
• महिला दिवस पर सेंट्रल एकेडमी स्कूल द्वारा सम्मान ।
• फ्रेंड्स महिला क्लब अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति शिरोमणि सम्मान ।
• एसोसिएशन ऑफ़ सीनियर लाइब्रेरी इनफा़र्मेशन प्रोफे़शन (ASLIP) दिल्ली द्वारा सर्टिफि़केट देकर सम्मानित किया गया ।
• मां शकुंतला देवी साहित्य सम्मान -2024 ।
• मदर टेरेसा नारी सम्मान 2024, रेडियो सिटी नारी सम्मान 2024 ।
• वीमेन ऑफ़ द फ्यूचर अवार्ड (वोटफा) अवार्ड- 2023 ।
• अजमेर डिवीजन से डॉ. मधु खंडेलवाल राजस्थान के गवर्नर से शिष्टाचार भेंट एवं अपनी पुस्तक देते हुए डॉ मधु खंडेलवाल को सामाजिक कामों को गवर्नर हाउस द्वारा सम्मानित भी किया गया ।


उल्लेखनीय सूचनाएँ:
विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस में आयोजित “अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी: हिंदी गीत एवं गज़ल” में डॉ मधु खंडेलवाल ने भाग लिया एवं कार्यक्रम का संचालन किया ।

विशेषज्ञता/ प्रवीणता/ रुचि के क्षेत्र:
समाज सेवा, साहित्य, शिक्षण, पुनर्वास

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
उपलब्ध नहीं

सूचना-स्रोत:
उपलब्ध नहीं

वेबसाइट/ ब्लॉग:
उपलब्ध नहीं

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com