विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी विद्वान
 
  डॉ. कमलकिशोर गोयनका डॉ. कमलकिशोर गोयनका
Dr. Kamal Kishor Goenka



पता:
ए-98, अशोक विहार, फेज-1, दिल्ली 110052
Email: kkgoyanka@gmail.com
Phone: 011-27219251, 27111546, 9811052469
डॉ. कमलकिशोर गोयनका  से संबंधित टैग

डॉ. कमलकिशोर गोयनका  से संपर्क कीजिए:

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
  पद:
उपाध्यक्ष

संस्थान:
केंद्रीय हिंदी संस्थान, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार।

शिक्षा:
एम-ए-, पीएच-डी॰, डी-लिट् (हिंदी)

प्रकाशन:
(1) प्रेमचंद के उपन्‍यासों का शिल्‍प विधान, 1974 (2) प्रेमचंद-कुछ संस्‍मरण, 1980 (3) प्रेमचंद (पॉकेज बुक), 1980 (4) प्रेमचंद और शतरंज के खिलाड़ी, 1980 (5) प्रेमचंद – अध्‍ययन की नई दिशाएँ, 1981 (6) रंगभूमि – नए आयाम, 1981 (7) प्रेमचंद विश्‍वकोश, खंड एक – ‘प्रेमचंद का जीवन’, 1981 (8) प्रेमचंद विश्‍वकोश, खंड दो – ‘प्रेमचंद का जीवन’, 1981 (9) प्रेमचंद – चित्रात्‍मक जीवनी, 1986 (10) प्रेमचंद का अप्राप्‍य साहित्‍य (खण्‍ड दो), 1988 (11) प्रेमचंद की हिंदी-उर्दू कहानियाँ, 1990 (12) प्रेमचंद - रचना संकलन, साहित्‍य अकादेमी (भारत सरकार), नई दिल्‍ली, 1994 (13) प्रेमचंद के नाम पत्र, 2002 (14) प्रेमचंद - देश-प्रेम की कहानियाँ, 2002 (15) प्रेमचंद बाल साहित्‍य समग्र-2002 (16) प्रेमचंद की अप्राप्‍त कहानियाँ, 2005 (17) प्रेमचंद पत्र-कोश, 2007 (18) प्रेमचंद – कहानी रचनावली (6 खंड), 2010 (19) प्रेमचंद – अनछुए प्रसंग, 2011 (20) प्रेमचंद – वाद, प्रतिवाद और समवाद, 2012 (21) प्रेमचंद – (मोनोग्राफ) (22) प्रेमचंद – प्रतिनिधि संचयन (23) प्रेमचंद – संपूर्ण दलित कहानियाँ (24) प्रेमचंद – कालजयी कहानियाँ (25) प्रेमचंद की कहानियों का कालक्रमानुसार अध्‍ययन, 2012 (26) ‘गोदान’ प्रथम संस्‍करण (27) उर्दू ‘गऊदान’ हिंदी लिप्‍प्रयतरण अन्‍य प्रकाशित पुस्‍तकें - (1) प्रभाकर माचवे – प्रतिनिधि रचनाएँ, 1984 (2) अभिमन्‍यु अनत – एक बातचीत, 1985 (3) जगदीश चतुर्वेदी – विवादास्‍पद रचनाकार, 1985 (4) मन्‍मथनाथ गुप्‍त – प्रतिनिधि कहानियाँ, 1985 (5) जिज्ञासाएँ मेरी – समाधान बच्‍चन के, 1985 (6) रवीन्‍द्रनाथ त्‍यागी – प्रतिनिधि रचनाएँ, 1988 (7) हजारीप्रसाद द्विवेदी – कुछ संस्‍मरण, 1988 (8) विष्‍णु प्रभाकर – प्रतिनिधि रचनाएँ, 1988 (9) यशपाल – कुछ संस्‍मरण, 1990 (10) लघुकथा के प्रतिमान, 1998 (11) अभिमन्‍यु अनत – समग्र कविताएँ, 1998 (12) अभिमन्‍यु अनत – समग्र कविताएँ, 1999 (13) मॉरिशस की हिंदी कहानियाँ, 2000 (14) लघुकथा का व्‍याकरण, 2003 (15) दिनेशनन्दिनी डालमिया से बातचीत, 2002 (16) ब्रजेन्‍द्र कुमार भगत ‘मधुकर’ काव्‍य रचनावली, 2003 (17) मंजुल भगत – समग्र कथा साहित्‍य, 2008 (18) रवीन्‍द्रनाथ त्‍यागी एवं व्‍यंग्‍य रचनाएँ, 2008 (19) गांधी – पत्रकारिता के प्रतिमान, 2008 (20) हिंदी का प्रवासी साहित्‍य, 2008 (21) बालशौरि रेड्डी कथा रचनावली (4 खंड), 2012

उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
(1) संस्‍थापक महासचिव – ‘प्रेमचंद जन्‍म शताब्‍दी राष्‍ट्रीय समिति’, दिल्‍ली (1979 से) (2) प्रधानमंत्री – भारतीय हिंदी परिषद, इलाहाबाद (1993 से मई 1997 तक) (3) अध्‍यक्ष – अखिल भारतीय साहित्‍य परिषद, दिल्‍ली प्रदेश (995 से 2000 तक) (4) सदस्‍य कार्यकारिणी – हिंदी अकादमी, दिल्‍ली सरकार, दिल्‍ली (1995 से 1999 तक) (5) सदस्‍य कार्यकारिणी – हिन्‍दुस्‍तानी एकेडेमी, उत्‍तर-प्रदेश सरकार, इलाहाबाद (1 जनवरी, 1993 से 31 दिसंबर, 2001 तक) (6) सदस्‍य कार्यकारिणी – ऑथर्स गिल्‍ड ऑफ इण्डिया, नई दिल्‍ली (7) उपाध्‍यक्ष – भारतीय लेखक संगठन, नई दिल्‍ली (8) आजीवन सदस्‍य – दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय, हिंदी अनुसंधान परिषद, दिल्‍ली (9) अतिथि प्राध्‍यापक – नागपुर विश्‍वविद्यालय, नागपुर (17 मार्च, 1983 से 30 मार्च, 1983 तक) (10) सदस्‍य – सरकारी समिति, विश्‍व हिंदी सम्‍मेलन, लंदन-1999 और सूरीनाम-2003

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
(1) भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता का ‘नथमल भुवालका पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित (2) हिंदी अकादमी, दिल्‍ली द्वारा दो बार पुरस्‍कृत एवं सम्‍मानित (3) भारत के कई महाविद्यालयों, विश्‍वविद्यालयों, साहित्यिक-अकादमियों तथा संस्‍थाओं द्वारा प्रेमचंद संबंधी मौलिक कार्य के लिए सम्‍मानित (4) उत्‍तर-प्रदेश हिंदी संस्‍थान, लखनऊ का ‘साहित्‍य भूषण’ पुरस्‍कार, 1998 (5) केंद्रीय हिंदी संस्‍थान, आगरा का पं. राहुल सांकृत्‍यायन पुरस्‍कार (6) हिन्‍दी प्रचारिणी सभा, मॉरिशस, 2002 (7) भारतेन्‍दु हरिश्‍चन्‍द्र पुरस्‍कार (भारत सरकार), 2008 (8) स्‍व. विष्‍णु प्रभाकर पुरस्‍कार, बरेली, 2011 (9) आचार्य रामचन्‍द्र शुक्‍ल आलोचना पुरस्‍कार, साहित्‍य अकादेमी, भोपाल, 2011 (10) अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, कोलकाता द्वारा भावरमल सिंघी सम्‍मान (11) केके बिड़ला फाउंडेशन का व्यास सम्मान

उल्लेखनीय सूचनाएँ:
रीडर, हिंदी विभाग, जाकिर हुसैन, पोस्‍ट – ग्रेजुएट (ईवनिंग) कॉलेज, (दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय), जवाहरलाल नेहरू मार्ग, नई दिल्‍ली-110002 (सेवानिवृत्‍त) दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से 1961 में एम.ए. (हिंदी), पीएच.डी. 1972 में रॉंची विश्‍वविद्यालय, रॉंची से 1984 में डी.लिट्. 40 वर्ष से अधिक शिक्षण अनुसंधान 41 वर्ष, बी.ए. (ऑनर्स), एम.ए., एम.फिल. आदि शोध निर्देश का अनुभव 42 वर्ष हिंदी के प्रसिद्ध साहित्‍यकार-प्रेमचंद के विशेषज्ञ के रूप में देश-विदेश में विख्‍यात तथा प्रेमचंद संबंधी शोध की मौलिकता एवं उनके नए शोध-निष्‍कर्षों को सर्वत्र मान्‍यता तथा प्रवासी हिंदी साहित्‍य के विशेषज्ञ प्रेमचंद के जीवन, विचार तथा साहित्‍य के शोध पर लगभग 46 वर्षों से निरंतर कार्यरत तथा शोध एवं अध्‍ययन की नई दिशाओं का उदघाटन, प्रेमचंद पर आलोचकों की पुरानी मान्‍यताओं को खण्डित करके नई मान्‍यताओं एवं निष्‍कर्षों का प्रतिपादन, प्रेमचंद के हजारों पृष्‍ठों के लुप्‍त तथा अज्ञात साहित्‍य को खोजकर साहित्‍य-संसार के सम्‍मुख प्रस्‍तुत करना तथा प्रेमचंद की, हिन्‍दी में पहली बार, कालक्रमानुसार जीवनी का लेखन प्रेमचंद पर पीएच.डी. तथा डी.लिट्. करने वाले भारत के एकमात्र शोधार्थी तथा प्रेमचंद संबंधी अपने अनुसंधान-कार्य से प्रेमचंद की एक नई ‘भारतीयता’ से परिपूर्ण मूर्ति की संरचना का महत्‍वपूर्ण कार्य, प्रेमचंद पर लगभग 350 लेख, शोध-आलेख प्रकाशित प्रेमचंद की जन्‍म शताब्‍दी पर दिल्‍ली में ‘प्रेमचंद जन्‍म शताब्‍दी राष्‍ट्रीय समिति’की स्‍थापना तथा उसके संस्‍थापक, महासचिव श्री जैनेन्‍द्र कुमार की अध्‍यक्षता तथा प्रो. विजयेन्‍द्र स्‍नातक के संयोजकत्त्‍व में कई राष्‍ट्रीय-अंतरराष्‍ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन। प्रेमचंद जन्‍म-शताब्‍दी पर लगभग 50 छोटी एवं बड़ी पत्र-पत्रिकाओं को ‘प्रेमचंद विशेषांक’ निकालने के लिए प्रेरित करना तथा रचनात्‍मक सहयोग। प्रेमचंद के मूल दस्‍तावेजों, पत्रों, डायरी, बैंक पास-बुक, फोटोग्राफों, पाण्‍डुलिपियों की लगभग 3000 वस्‍तुओं का संग्रह करना तथा भारत सरकार के सहयोग से सन् 1980 में ‘प्रेमचंद शताब्‍दी’ पर देश-विदेश में ‘प्रेमचंद प्रदर्शनी’ की आयोजना करना तथा नई दिल्‍ली टेलीविजन के लिए प्रेमचंद पर एक फिल्‍म बनाने में प्रमुख रूप से योगदान। प्रेमचंद शताब्‍दी वर्ष 1980 से अब तक लगभग 70 नगरों, विश्‍वविद्यालयों, अकादमियों, साहित्यिक संस्‍थाओं द्वारा प्रेमचंद पर व्‍याख्‍यान के लिए आमंत्रित तथा सम्‍मानित। भारत के राष्‍ट्रपति-ज्ञानी जैल सिंह द्वारा वर्ष 1986 में ‘भारतीय भाषा परिषद्’, कोलकाता द्वारा ‘प्रेमचंद विश्‍वकोश’ के लिए पुरस्‍कृत। ‘प्रेमचंद शताब्‍दी’ पर मॉरिशस की ‘हिंदी प्रचारिणी सभा’ में प्रेमचंद पर कार्यक्रम की आयोजना। भारत सरकार द्वारा ‘प्रेमचंद विशेषज्ञ’ के रूप में मॉरिशस में कार्य। मॉरिशस के तब के प्रधानमंत्री डॉ. शिवसागर रामगुलाम की अध्‍यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन और उनके द्वारा सम्‍मानित। ‘प्रेमचंद अकादमी’ और ‘प्रेमचंद संग्रहालय’ की स्‍थापना के लिए प्रयत्‍नशील। हिंदी अकादमी, दिल्‍ली द्वारा दो बार पुरस्‍कृत और सम्‍मानित। मॉरिशस के महात्‍मा गांधी इंस्टिट्यूट द्वारा सन् 1989, 1994 तथा 1996 में प्रेमचंद पर अंतरराष्‍ट्रीय गोष्ठियों की अध्‍यक्षता तथा व्‍याख्‍यान के लिए आमंत्रित करना तथा मॉरिशस के हिंदी साहित्‍य के प्रकाशन तथा मूल्‍यांकन में सक्रियता से कार्य।

विशेषज्ञता/ प्रवीणता/ रुचि के क्षेत्र:
कविता, कविता, आलोचना, संपादन, नाटक, संस्मरण, जीवनी, कोशकारिता, पत्रकारिता, उपन्यास, शोध, बाल साहित्य,

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):

https://hi.wikipedia.org/wiki/कमल_किशोर_गोयनका • www.deshbandhu.co.in/newsdetail/253329/1/0 •
https://www.youtube.com/watch?v=V85fM8JW3_Q • www.navneethindi.com/tag/डॉ-कमल-किशोर-गोयनका/ •
https://jaipurliteraturefestival.org/speaker-post/kamal-kishore-goenka/ • www.setumag.com/2017/01/Premchand-Goenka-BookDevi-N.html •
https://www.prabhatbooks.com/authors/kamal-kishore-goenka.htm • www.hindisamay.com/contentDetail.aspx?id=996&pageno=5 • samacharhindi.in/tag/kamal-kishore-goenka/


सूचना-स्रोत:

1. हिंदी लेखक ब्लॉग
2. हिंदी समय
3. बृहत् साहित्यकार संदर्भ कोश
4. साहित्य शिल्पी
5. सांगोपांग
6. भारत कोश
7. केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा
8. कविता कोश
9. विकीपीडिया हिंदी
10. साहित्य अमृत (साभार)


वेबसाइट/ ब्लॉग:
उपलब्ध नहीं

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com