विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी विद्वान
 
  स्व. प्रो. नरेंद्र कोहली स्व. प्रो. नरेंद्र कोहली
Late Prof. Narendra Kohli



पता:
175, वैशाली, पीतमपुरा, नई दिल्ली 110088;
Email: narenra@narendrakohli.org
Phone: 011—27312605, 27315197
स्व. प्रो. नरेंद्र कोहली  से संबंधित टैग

स्व. प्रो. नरेंद्र कोहली  से संपर्क कीजिए:

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
  पद:
पूर्व प्रोफसर

संस्थान:
दिल्ली विश्वविद्यालय

शिक्षा:
एम०ए०, पीएच०डी० (हिंदी)

प्रकाशन:
उपन्यास: पुनरारंभ 1972, आतंक 1972, आश्रितों का विद्रोह 1973, साथ सहा गया दुख 1974, मेरा अपना संसार 1975, दीक्षा 1975, अवसर 1976, जंगल की कहानी 1977, संघर्ष की ओर 1978, युद्ध 1979, अभिज्ञान 1981, आत्मदान 1983, प्रीतिकथा 1986, बंधन (महासमर-1) 1988, अभ्युदय। (दी खंड) 1989, अधिकार (महासमर-2) 1990, कर्म (महासमर–3) 1991, निर्माण (तोडो कारा तोडो-1) 1992, साधना (तोडो कारा तोडो-2) 1993, धर्म (महासमर– 4) 1993, क्षमा करना जीजी 1995, अंतराल (महासमर-5) 1995, प्रच्छन्न (महासमर–6) 1997, प्रत्यक्ष (महासमर–7) 1998, निबंध (महासमर-8) 2000, परिव्राजक (तोडी कारा तोड़ी-3) 2003, न भूतो न भविष्यति 2004, कहानी-संग्रह-परिणति 1969, कहानी का अभाव 1977, दृष्टिदेश में एकाएक 1979, शटल 1982, नमक का कैदी 1983, निचले फ्लैट में 1984, नरेंद्र कोहली की कहानियाँ 1984, संचित भूख 1985, समग्र कहानियाँ (दो खंड) 1991, मेरी तरह कहानियाँ 1998; नाटक-शंबूक की हत्या 1975, निर्णय रुका हुआ 1985, हत्यारे 1985, गारे की दीवार 1986, समग्र नाटक 1990, संघर्ष की और 1998, किष्किधा 1998, अगस्त्यकथा 1998, हत्यारे (तीन नाटकीं का संकलन) 1999; व्यंग्य-एक और लाल तिकोन 1970, पाँच एब्सर्ड उपन्यास 1972, जागने का अपराध 1973, मेरी श्रेष्ठ व्यंग्य रचनाएँ 1977, आधुनिक लड़की की पीड़ा 1978, त्रासदियाँ 1982, परेशानियाँ 1986, समग्र व्यंग्य 1991, आत्मा की पवित्रता 1996, गणतंत्र का गणित 1997, मेरी इक्यावन व्यंग्य रचनाएँ 1997, देश के शुभचिंतक (समग्र व्यंग्य-1) 1998, त्राहि-त्राहि (समग्र व्यंग्य-2) 1998, इश्क एक शहर का (समग्र व्यंग्य-3) 1998, रामलुभाया कहता है (समग्र व्यंग्य-4) " 2000, मेरे मुहल्ले के फूल 2000, यही सत्य है 2003, आयोग (समग्र व्यंग्य-5 2005; निबंध-नेपथ्य 1983, माजरा क्या है 1989, जहाँ है धर्म, वहीं है जय 1993, किसे जगाऊँ 1996: बाल साहित्य-गणित का प्रश्न 1978, आसान रास्ता 1990, एक दिन मथुरा में 1991, हम सब का घर 1991, तुम अभी बच्चे हो 1995, समाधान 1997, कुकुर 1997, कुकुर तथा अन्य कहानियाँ 2000, हम सब का घर तथा अन्य कहानियाँ (किशोर साहित्य समग्र) 2000; शोध समीक्षा-प्रेमचंद के साहित्य सिद्धांत 1965, कुछ प्रसिद्ध कहानियों के विषय में 1967, प्रेमचंद 1976, हिंदी उपन्यास: सूजन और सिद्धांत 1989, प्रेमचद 1991: संस्मरण-बाबा नागार्जुन 1987, प्रतिनाद 1996, रगरामि 2000, नरेंद्र कोहली की चुनी हुई रचनाएँ 1990, नरेंद्र कोहली ने कहा (आत्मकथ्य, वक्तव्य तथ सूक्तियाँ) 1997

उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस, की शासी परिषद के सदस्य।

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
पद्मश्री। शलाका सम्मान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्मान, अट्टहास सम्मान, राज्य साहित्य पुरस्कार 1975-76 शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ; उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान पुरस्कार 1977-78 तथा 1979-80, लखनऊ, इलाहाबाद नाट्य संघ पुरस्कार 1978 इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान पुरस्कार 1979-80, कोलकाता श्रीहनुमान मंदिर साहित्य अनुसंधान संस्थान विद्यावृत्ति 1982 (समग्र रामकथा), साहित्य समान 1985-86 (समग्र साहित्य) तथा साहित्यिक कृति पुरस्कार 1987-88 (महासमर–1, बंधन), हिंदी अकादमी दिल्ली, डॉ. कामिल बुल्के पुरस्कार 1989–90 (समग्र साहित्य) राजभाषा विभाग बिहार सरकार पटना; चकल्लस पुरस्कार 1991 (समग्र व्यंग्य साहित्य) चकल्लस पुरस्कार ट्रस्ट मुंबई; अट्टहास शिखर समान 1994 (समग्र व्यंग्य साहित्य) माध्यम साहित्यिक संस्थान लखनऊ; शलाका सम्मान 1995–96 (समग्र साहित्य) हिंदी अकादमी दिल्ली; साहित्य भूषण 1998 (समग्र साहित्य) उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ; डॉ. हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान 2000 (समग्र साहित्य), श्री बडा बाजार कुमार सभा पुस्तकालय कोलकाता, रामकथा सम्मान 2003 (अभ्युदय)-साकेत निधि दिल्ली, भाषाभूषण 2004-साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा (राजस्थान), हिंदी गौरव 2005-साहित्यसभा, सीतापुर (उ.प्र.)

उल्लेखनीय सूचनाएँ:
हिन्दी साहित्य में 'महाकाव्यात्मक उपन्यास' की विधा को प्रारंभ करने का श्रेय नरेंद्र कोहली को ही जाता है।

विशेषज्ञता/ प्रवीणता/ रुचि के क्षेत्र:
उपन्यास, महाकाव्यात्मक उपन्यास, कहानी, व्यंग्य, आलोचना, संस्मरण, निबंध, पत्र

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):

https://hi.wikipedia.org/wiki/नरेन्द्र_कोहली
https://en.wikipedia.org/wiki/Narendra_Kohli bharatdiscovery.org/india/नरेन्द्र_कोहली www.abhivyakti-hindi.org/lekhak/n/narendra_kohli.htm
https://www.facebook.com/narendrakohli/ www.narendrakohli.org/Welcome_files/bio_unicode.html


सूचना-स्रोत:

1. कविता कोश
2. भारत कोश
3. सांगोपांग
4. हिंदी लेखक ब्लॉग
5. साहित्य शिल्पी
6. बृहत् साहित्यकार संदर्भ कोश
7. हिंदी समय
8. विकीपीडिया हिंदी
9. केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा
10. साहित्य अमृत (साभार)


वेबसाइट/ ब्लॉग:
http://narendrakohli.org

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com