विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी विद्वान
 
  प्रो. हरिशंकर आदेश प्रो. हरिशंकर आदेश
Prof. Harishankar Adesh



पता:
कनाडा (Canada)
Email: उपलब्ध नहीं
Phone: उपलब्ध नहीं
प्रो. हरिशंकर आदेश  से संबंधित टैग

प्रो. हरिशंकर आदेश  से संपर्क कीजिए:

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
  पद:

1. कश्मीर में हिंदी व संगीत का अध्यापन कार्य
2. हिंदी भाषा एवं मानव-सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत
3. ट्रिनिडाड में भारत के सांस्कृतिक दूत के रूप में नियुक्त (वहाँ पर आपने 'भारतीय विद्या संस्थान’ की नींव रखी जिसकी शाखायें आज भी कई अन्य देशों में हैं।)
4. कुलपति एवं महानिदेशक : भारतीय विद्या संस्थान, ट्रिनिडाड, कनाडा
5. संपादक : ट्रिनिडाड एवं 'जीवन ज्योति'


संस्थान:
भारतीय विद्या संस्थान

शिक्षा:

1. हिंदी, संस्कृत और संगीत में एम.ए.
2. बी.टी., साहित्याचार्य, साहित्यालंकार, साहित्य रत्न, विद्या वाचस्पति, संगीत विशारद, संगीताचार्य एवं नाट्य विद्यावारिधि


प्रकाशन:
आप अभी तक 180 से अधिक पुस्तकों की रचना कर चुके हैं। आपकी प्रमुख कृतियाँ हैं :
1. महाकाव्य : (i) अनुराग, (ii) शकुन्तला, (iii) महारानी दमयन्ती
2. मुक्तक एवं खण्ड काव्य : (i) मनोव्यथा, (ii) निराशा, (iii) रवि की भाभी (हास्य-वयंग्य), (iv) मन की दरारें, (v) लहू और सिंदूर, (vi) आकाश गंगा, (vii) रजनीगंधा, (viii) प्रवासी की पाती भारत माता के नाम, (ix) निर्मल सप्तशती आदि छै सप्तशती, (x) गीत रामायण, (xi) शतदल, (xii) शरद:शतम्‌ आदि
3. कथा साहित्य : (i) रजत जयन्ती, (ii) निशा की बाहें, (iii) सागर और (iv) सरिता आदि
4. नाटक : (i) देशभक्ति, (ii) सूरदास, (iii) निषाद कुमार, (iv) अशोक वाटिका, (v) शबरी आदि
5. उपन्यास : (i) निष्कलंक, (ii) गुबार देखते रहे आदि
6. निबन्ध : (i) झीनी झीनी बीनी चदरिया, (ii) ज्योति पर्व आदि
7. उर्दू : (i) शबाब, (ii) आज की रात, (iii) लम्हे आदि
8. बालकाव्य : (i) विहान, (ii) आओ बच्चों, (iii) वेणु, (iv) मगर चाचा चले ब्याह रचाने आदि
9. संगीत : (i) सरगम, (ii) षड्‌ज, (iii) ऋषभ, (iv) गंधार, (v) मध्यम, (vi) पंचम, (vii) धैवत, (viii) निषाद, (ix) राग विवेक आदि ग्रंथ


उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
आपने अनेकानेक सम्मेलनों/कार्यशालाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया है।

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
आप (प्रो.हरिशंकर आदेश) जैसे बहुमुखी प्रतिभाशाली महाकवि को अनेकों पुरस्कारों व अलंकारों से सम्मानित किया जा चुका है, जैसे कि :
1. प्रवासी भारत रत्न,
2. प्रवासी हिंदी भूषण,
3. विश्व तुलसी सम्मान,
4. मानस मनीषी,
5. सुगन्धरा (संगीत),
6. हमिंग बर्ड मैडल गोल्ड नैशनल एवार्ड (रिपब्लिक ऑफ़ ट्रिनीडाड एण्ड टोबेगो) वर्ल्ड लौरेयट (यू.एस.ए.),
7. लिविंग लेजण्ड ऑफ़ 21सेनचुरी (यू.के.), इन्टरनैशनल पीस प्राईज़ (यू.एस.ए.) इत्यादि।


उल्लेखनीय सूचनाएँ:
आजकल आप कनाडा, अमेरिका और ट्रिनीडाड में साहित्य, संगीत, भारतीय संस्कृति और भारतीय दर्शन का प्रचार व प्रसार करने में व्यस्त हैं।

विशेषज्ञता/ प्रवीणता/ रुचि के क्षेत्र:
कनाडा, उत्तरी अमेरिका, शिक्षण/शिक्षण शास्त्र, संपादन/प्रकाशन, प्रशासन, प्रचार, साहित्य/सृजनात्मक लेखन Canada, Northern America, Education/Pedagogy, Editing/Publication, Administration, Propagation Activities, Creative Writing

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):

http://www.sahityakunj.net/LEKHAK/P/ProfAdesh/ProfAdesh_main.htm


सूचना-स्रोत:
विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस

वेबसाइट/ ब्लॉग:
उपलब्ध नहीं

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com