विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी विद्वान
 
  कन्हैया अगनानी कन्हैया अगनानी
Kanhaiya Agnani



पता:
413, आदर्शनगर, गीता भवन के पास, जयपुर 304004 (राज०);
Email: उपलब्ध नहीं
Phone: 0141-2616743, 2614470, मो- 09413237391
कन्हैया अगनानी  से संबंधित टैग

कन्हैया अगनानी  से संपर्क कीजिए:

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
  पद:
सेवारत

संस्थान:
केंद्र सरकार (भारत)।

शिक्षा:
बी॰जे॰एम०सी०, स्नातक पत्रकारिता एवं जनसंचार।

प्रकाशन:
हिंदी में-पत्रकारिता के मूल सिद्धांत, भारत में सिंधी पत्रकारिता, असली गधे से इंटरव्यू (व्यंग्य), बिटिया, अमर वीर झूलेलाल, संत टेऊराम, कमीशन (नाटक), संत सर्वानंद, संत शांतिप्रकाश, ग़रीबनवाज, सिंधी समुदाय के प्राचीन तीज-त्यौहार प्रेरणादायक बाल-नवरत्न, प्रेरणादायक बालक, प्रेरणास्पद बाल-प्रतिभाएँ, प्रेरणादायक बालिकाएँ, विलक्षण प्रतिभाएँ प्रतिभाशाली बाल प्रतिभाएँ, बाबा मैं डॉक्टर बनूँगी, उसने फिर मुड़कर नहीं देखा, लहू का रंग एक है, जीलर हेर्मू कालाणी; रेत के रंग, राजस्थान में भाषाई पत्रकारिता एक अद्भुत संग्रहालय, भारतीय भाषाओं में साक्षात्कार, स्मृतियों के वातायन के अलावा अन्य कई पुस्तकों में सम्मिलित: सिंधी (देवनागरी लिपि में) बिटिया, कमीशन, मौत-जी-खुशी, आखाणीअ में आखाणी, सिंधी दिणवार, बबलुआ खे सिंधी सेखारियो न बाबा, परंपराएँ परिवर्तन व नई रोशनी; संत आखणियूं, संती लीलाशाह व सिंधी छेज (डडिया); भारत में सिंधी पत्रकारिता, सिंधी समुदाय में तीज-त्योहार; विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित, आकाशवाणी तथा दूरदर्शन से नाटकों का प्रसारण;

उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में विविध विषयों पर तीन हजार से अधिक रचनाएँ प्रकाशित, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों से वाचन, नाटक, वार्ताएँ साक्षात्कार।

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
राजस्थान सिंधी अकादमी से सर्वोच्च सामी पुरस्कार; केंद्रीय हिंदी निदेशालय द्वारा सम्मान: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा सम्मान: राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी द्वारा सम्मान: राष्ट्रीय हिंदीसेवी सहस्राब्दि सम्मान, राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा सम्मान, राजस्थान अल्प बचत निदेशालय द्वारा सम्मान; राजस्थान पर्यावरण विभाग; राजस्थान सिंधी अकादमी से दस बार; राजस्थान दिवस समारोह समिति; सिंधु वेलफेयर सोसायटी; बैंक एम्पलाइज सिंधु संगम; जीवनदास रावतानी मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट; सिंधु विकास मंडल; प्रेमप्रकाश मंडल; सिंधु पराग पत्रिका; जयपुर दूरदर्शन; आकाशवाणी आदि द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित; 'कमीशन' नाटक पर राजस्थान सिंधी अकादमी द्वारा प्रथम पुरस्कार; 'मौत की खुशी पर' केंद्रीय हिंदी निदेशालय द्वारा पुरस्कृत: पर्यटन-विषयक उत्कृष्ट लेखन के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा पुरस्कृत: राजस्थान हिंदी दिवस पर 1989 में उत्कृष्ट लेखन के लिए सम्मानित; बैंक एम्पलाइज सिंधु संगम आदि द्वारा सम्मानित।

उल्लेखनीय सूचनाएँ:
मानद पद व सदस्य-पिंक सिटी प्रेस क्लब, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार), प्रगतिशील लेखक संघ, राइटर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (वार) तथा सिंधी जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (सिंजार) एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ आदि;

विशेषज्ञता/ प्रवीणता/ रुचि के क्षेत्र:
सिंधी, पत्रकारिता, लेखन, कहानी, रंगमंच, रेडियो लेखन, टीवी लेखन

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
उपलब्ध नहीं

सूचना-स्रोत:

1. साहित्य अमृत
2. भारत कोश
3. सांगोपांग
4. हिंदी लेखक ब्लॉग
5. केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा
6. हिंदी समय
7. कविता कोश
8. बृहत् साहित्यकार संदर्भ कोश
9. साहित्य शिल्पी
10. विकीपीडिया हिंदी (साभार)


वेबसाइट/ ब्लॉग:
उपलब्ध नहीं

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com