विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी विद्वान
 
  प्रो. तोशियो तनाका प्रो. तोशियो तनाका
Prof. Toshiyo Tanaka



पता:
जापान
Email: -
Phone: -
प्रो. तोशियो तनाका  से संबंधित टैग

प्रो. तोशियो तनाका  से संपर्क कीजिए:

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
  पद:
तोक्यो विदेशी भाषा विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के अध्यक्ष । 1980 में आप प्रोफेसर बन गए और सेवा निवृत्त होने तक हिंदी पढ़ाते रहे । 1971 – तोक्यो विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग में रीडर बने । 1962- तोक्यो विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग में कनिष्ठ प्रवक्ता के पद पर नियुक्त हुए ।

संस्थान:
-

शिक्षा:
1961- तोक्यो विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग से स्नातक की डिग्री । 1965-1967 तक भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आई.सी.सी.आर) की छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत दिल्ली विश्वविद्यालय में डॉ सावित्री सिंह के निर्देशन में शोध-छात्र के रूप में रहे ।

प्रकाशन:
 आपने शोध कर्ता के रूप में करीब 33 प्रबंध एवं लेख लिखे ।  आपने ‘भीष्म साहनी की कहानियां सहित रचनाओं का हिंदी से जापानी में अनुवाद किया ।  आपने महात्मा गांधी रचित साहित्य का जापानी भाषा में अनुवाद किया ।  आपने ‘मोहनदास करमचंद गांधी, सत्यना प्रयोगो अथवा आत्मकथा’ (2000 में), ‘हिंदी स्वराज’ (2000 में), और ‘दक्षिण अफ्रीकाना सत्याग्रहनो इतिहास’ (2001) का गुजराती से जापानी में अनुवाद किया ।  आपने भीष्म साहनी के ‘तमस’ और ‘बलराज : मेरा भाई’ का हिंदी से जापानी में अनुवाद किया ।

उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
विश्व हिंदी सम्मेलनों में आपकी सक्रिय प्रतिभागिता रही है । आपने ‘हिंदी का वैश्विक स्वरूप’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया था । आपने बिड़ला कॉलेज, कल्याण की गोष्ठी में भी भाग लिया ।

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
आप भारत सरकार द्वारा ‘विश्व हिंदी सम्मेलन’ में हिंदी के शलाका-पुरुष के रूप में सम्मानित किये जा चुके हैं । आपको ‘जॉज ग्रियर्सन पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया ।

उल्लेखनीय सूचनाएँ:
आप हिंदी शिक्षक के रूप में विदेशों में, विशेषकर जापान में हिंदी सिखाकर ‘हिंदी के विश्वदूत’ के रूप में हिंदी की सेवा कर रहे हैं ।

विशेषज्ञता/ प्रवीणता/ रुचि के क्षेत्र:
जापान, एशिया, अनुवाद, सृजनात्मक लेखन, शिक्षा, प्रशासन Japan, Asia, Translation, Creative Writing, Education, Administration

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
-

सूचना-स्रोत:
विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस

वेबसाइट/ ब्लॉग:
-

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com