|
|
सुश्री वीणा सिन्हा
Ms. Veena Sinha
पता:
1145/36 सेतीओपीमार्ग वडा नं. 35,
कोटेश्वर, काठमांडू महानगरपालिका
काठमांडू, नेपाल। Email: उपलब्ध नहीं Phone: 00977-01-4154159, 00977-98-51107421 |
सुश्री वीणा सिन्हा
से संबंधित टैग
सुश्री वीणा सिन्हा
से संपर्क कीजिए:
|
|
|
पद:
1. संपादक/प्रकाशक – द पब्लिक हिंदी मासिक पत्रिका
2. नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान से प्रकाशित त्रिभाषिक पत्रिका रूपांतरण की कार्यकारी संपादक
3. हिमालिनी की महाप्रबंधक
4. भारत के हिन्दुस्थान समाचार की नेपाल प्रमुख की भूमिका निर्वाह कर चुकी हैं ।
संस्थान:
1. नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान अंतर्गत प्राज्ञ सदस्य
2. द पब्लिक पब्लिकेशन
शिक्षा:
एम.ए. (इतिहास) बी.एड. एल.एल.बी. बिहार लेक्चार्रशीप उत्तीर्ण
प्रकाशन:
• 2011 में उन्होंने “द पब्लिक” हिंदी मासिक पत्रिका का संपादन और प्रकाशन शुरू किया, जो कि निरंतर 14 वर्षों से प्रकाशित होती आ रही है । • वे नेपाल की पहली महिला भोजपुरी साहित्यकार हैं, जिनकी 15 कहानियों का संग्रह प्रकाशित है और जिसका लोकार्पण नेपाल के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. रामवरण यादव ने किया था । इसी तरह वे नेपाल की पहली मधेशी महिला साहित्यकार हैं, जिनका नेपाली भाषा में कथा-संग्रह प्रकाशित है । उनकी तीन कथा-संग्रह तीन भाषाओं में प्रकाशित हैं । हिंदी भाषा में सुनसान गलियाँ तथा नारी, भोजपुरी भाषा में नारी और नेपाली भाषा में कमली । वे नेपाल की पहली साहित्यकार हैं, जिनकी हिंदी कहानी-संग्रह “यथार्थ की परछाईं” तथा सन् 2021 में भारत सरकार के केन्द्रीय हिंदी संस्थान, आगरा ने प्रकाशित किया है । वे नेपाल की पहली हिंदी लेखिका हैं, जिनका आलेख विश्व हिंदी पत्रिका 2021 में प्रकाशित हुआ है । • वीणा सिन्हा के आलेख, कविताएँ और कहानियाँ देश–विदेश के अनेक पत्र–पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहती हैं । जिनमें नेपाल की पत्रिका गरिमा, मधुपर्क, समकालीन साहित्य, लोक साहित्य, महुआ, रूपांतरण साहित्यिक पत्रिकाओं के अलावा राष्ट्रीय समाचार-पत्रों कांतिपुर, गोरखापत्र, नया पत्रिका, अन्नपूर्ण पोस्ट, नागरिक, हिमालिनी आदि शामिल है । • इसी तरह विदेशों में दैनिक जागरण, संडे इंडियन, गगनांचल, संगिनी, भारत-दर्शन तथा 2021 के ‘251 अंतर्राष्ट्रीय श्रेष्ठ व्यंग्यकारों’ नामक पुस्तक में प्रकाशित हुई है । • उनका आलेख तथा रचनाएँ साहित्य अकादमी के प्रवासी कथेतर साहित्य संकलन, विदेशी जमीन के व्यंग्य तथा ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’ नामक पुस्तक में प्रकाशोन्मुख है । इस तरह वे निरंतर साहित्य-सृजन में सक्रिय हैं ।
उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
• नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान की प्राज्ञ सभासद् हैं । उन्हें नेपाल के निवर्तमान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान में सभासद पद पर मनोनीत किया था । वे नेपाल की एक चर्चित बहुभाषी साहित्यकार और पत्रकार हैं । वे नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान से प्रकाशित महुआ पत्रिका की संपादक की भूमिका निर्वाह कर चुकी हैं । • नेपाल से प्रकाशित प्रथम श्रेणी की हिंदी पत्रिका “द पब्लिक” की संपादक और प्रकाशक भी हैं । • वे नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान से प्रकाशित त्रिभाषिक पत्रिका रूपांतरण की कार्यकारी संपादक, हिमालिनी की महाप्रबंधक और भारत के हिन्दुस्थान समाचार की नेपाल प्रमुख की भूमिका निर्वाह कर चुकी हैं । • वीणा सिन्हा की भोजपुरी लोककथा ‘सोन चिरैया अउर गौरैया’ नेपाल सरकार की 7 वीं कक्षा के कोर्स में शामिल करने के लिए स्वीकृत हुई है । उनकी भोजपुरी कहानियों का नाट्य रूपांतरण कर नेपाल रेडियो तथा गैर सरकारी विभिन्न रेडियो स्टेशनों से प्रसारण भी होता रहा है । भोजपुरी जन कल्याणकारी नाटकों में आवाज़ दे चुकी हैं । • वीणा सिन्हा देश–विदेश के अनेक सभा–सम्मेलनों तथा कार्यक्रमों में सहभागी होती रही हैं । • अमेरिका स्थित संयुक्त राष्ट्रसंघ के न्यूयॉर्क में विशेष अधिवेशन में सहभागी हुईं । • काशी विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में पत्र प्रस्तुत किया । • बिहार के बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पत्र प्रस्तुत किया । • गोरखपुर साहित्य समागम में पत्र प्रस्तुत किया । • महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पत्र प्रस्तुत किया । • 10 वें विश्व हिंदी सम्मेलन में सहभागी हुईं । • अमेरिका के कैलि़फ़ोर्निया में आयोजित वेब संगोष्ठी में वक्ता के रूप में सहभागी हुईं । • इसी तरह वैश्विक हिंदी संस्थान, यूएसए द्वारा 2021 में आयोजित “मेरा भारत वैश्विक काव्य-गोष्ठी” में सहभागी हुईं । • साथ ही विश्व हिंदी महासभा द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में “विश्व में हिंदी साहित्य का योगदान” विषय पर अपना मंतव्य दे चुकी हैं । • वैश्विक हिंदी परिवार द्वारा आयोजित दीपावली के वैश्विक रंग में प्रवक्ता के रुप में सहभागिता । • भारत के इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सहभागिता । • भारत के नई दिल्ली में 10 वें विश्व भोजपुरी सम्मेलन में सहभागिता । • भारत के नई दिल्ली में आयोजित जी 20 में सहभागिता ।
मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
• न्यूयॉर्क, राष्ट्र संघ के विशेष अधिवेशन में सहभागिता । • भारत के मुज्जफ्फरपुर में आयोजित कार्यक्रम में नेपाली प्रतिनिधि के तौर पर प्रतिनिधित्व। • वे नेपाल की वर्तमान राष्ट्रपति विद्या देवी भण्डारी के हाथों भाषागत पत्रकारिता पुरस्कार • प्रथम उपराष्ट्रपति परमानंद झा द्वारा वुमन इंप्रूवमेंट अवॉर्ड • उपराष्ट्रपति परमानंद झा के हाथों भोजपुरी प्रतिभा सम्मान • तत्कालीन प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के हाथों प्रथम उमा सिंह पत्रकारिता पुरस्कार तथा सम्मान • वर्तमान संचारमंत्री पर्वत गुरुंग के हाथों से घले सेवा सदन पुरस्कार और सम्मान • तत्कालीन गृहमंत्री कमल थापा के हाथों राष्ट्रीय एकता सम्मान • शताब्दी पुरुष सत्यमोहन जोशी के हाथों शताब्दी पुरुष पदक सम्मान • नेपाल की महिला साहित्यकारों की संस्था गुंजन द्वारा बहुभाषिक स्रस्ष्टा पुरस्कार और सम्मान • नेपाल हिंदी प्रतिष्ठान द्वारा राष्ट्रीय सम्मान • पार्वती स्मृति पुरस्कार • नेपाल मुस्लिम कल्याण समाज द्वारा सम्मान • अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भारत की नई दिल्ली के शिक्षामंत्री द्वारा साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए उद्भव विशिष्ट सम्मान, • नई दिल्ली में प्रवासी सम्मान, • मध्य प्रदेश के लेखिका संघ द्वारा सम्मान • गोरखपुर साहित्य समागम में सम्मान, • १० वें विश्व भोजपुरी सम्मेलन में सम्मानित • इण्डो नेपाल समरसता अवार्ड • उद्भव मानव सेवा सम्मान, 2022 • विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस द्वारा व्यंग्य-लेखन प्रतियोगिता, 2020 के एशिया और ऑस्ट्रेलिया समूह में प्रथम पुरस्कार • वेस्ट चित्रांश आफ द इयर 2022 में सम्मान • भद्रकुमारी घले कृतित्व सम्मान • ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेश आफ नेपाल द्वारा सम्मान • कलिंगा लिटटेचरी फ़स्टिवल में प्रशस्ति-पत्र • महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष समारोह में गाँधी विशिष्ट व्याख्यानमाला अंतर्गत स्मृति-चिह् • सनातन संस्कृति कान्क्लेव 2022 स्मृति चिह् तथा सम्मान • सत्यमोहन जोशी शताब्दी महोत्सव में प्रशस्ति-पत्र • शेयर योर ह्मैनिटी वैश्विक मंच द्वारा प्रशस्ति-पत्र 2022 • अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सेवी सम्मान • अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2019 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय मातृभाषा कविता दिवस महोत्सव में सम्मानित • महामना मालवीय मिशन नेपाल द्वारा सम्मानित • नेपाल सरकार के सूचना तथा संचार मंत्रालय द्वारा सम्मानित • नेपाल भारत विलेटेरल टूरिज्म प्रोग्राम में अवार्ड • राजीव अवस्थी प्रवासी साहित्य भूषण पुरस्कार
उल्लेखनीय सूचनाएँ:
1. विश्व हिंदी दिवस कार्यक्रम नेपाल में आयोजित कर आप प्रतिवर्ष कार्यक्रम को निरंतरता देती हैं। नेपाल भर में हिंदी प्रचार- प्रसार के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित करना, नेपाल हिंदी प्रतिष्ठान के कार्यक्रमों में सहभागिता ।
2. आप हिंदी भाषा में कथा-संग्रह प्रकाशित करने वाली नेपाल की प्रथम महिला साहित्यकार हैं । आप नेपाल में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए सहयोग देती हैं।
3. पाल से प्रकाशित हिमालिनी हिंदी पत्रिका में चार वर्षों तक कार्यरत तथा भारत के हिन्दुस्थान समाचार की नेपाल प्रमुख की भूमिका निर्वाह कर चुकी हैं । देश-विदेश के ऑनलायन काव्य-गोष्ठियों में काव्य वाचन तथा अभिव्यक्ति देने में सक्रिय सहभागिता ।
विशेषज्ञता/ प्रवीणता/ रुचि के क्षेत्र:
पत्रकारिता, लेखन, साहित्य, कहानी, व्यंग्य, संस्मरण
वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
http://www.thepublichindi.com/
सूचना-स्रोत:
the publicmonthly@yahoo.com ,mobile no.-+977-9851107421,+977 0 1-4154159
वेबसाइट/ ब्लॉग:
उपलब्ध नहीं
|
|
|