विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी विद्वान
 
  स्व. श्री महावीर शर्मा स्व. श्री महावीर शर्मा
Late Mr. Mahavir Sharma



पता:
लन्दन
Email: उपलब्ध नहीं
Phone: उपलब्ध नहीं
स्व. श्री महावीर शर्मा  से संबंधित टैग

स्व. श्री महावीर शर्मा  से संपर्क कीजिए:

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
  पद:

1. 1982 तक भारत, इंग्लैंड तथा नाइजीरिया में अध्यापन कार्य।
2. 1960 से 1964 तक की अवधि में "महावीर यात्रिक" के नाम से कुछ हिंदी और उर्दू की मासिक तथा साप्ताहिक पत्रिकाओं में कविताएँ, कहानियाँ और लेख 'महावीर यात्रिक' नाम से प्रकाशित।
3. 1962 से 1964 तक स्व: श्री ढेबर भाई जी के प्रधानत्व में "भारतीय घुमंतू जन सेवक संघ" के अंतर्गत "राजस्थान रीजनल ऑर्गनाइज़र" के रूप में कार्यरत।


संस्थान:
उपलब्ध नहीं

शिक्षा:

1. एम.ए हिंदी।
2. लंदन यूनिवर्सिटी तथा ब्राइटन यूनिवर्सिटी में मॉडर्न गणित, ऑडियो विज़ुअल एड्स तथा स्टटिस्टिक्स।
3. उर्दू का भी अध्ययन।


प्रकाशन:
दिल्ली से प्रकाशित हिंदी पत्रिकाओं “कादम्बिनी”,”सरिता”, “गृहशोभा”, “पुरवाई” (यू. के.), “हिंदी चेतना” (अमेरिका), “पुष्पक” तथा “इन्द्र दर्शन” (इंदौर), “कलायन”, “गर्भनाल”, “काव्यालय”, “निरंतर”,”अभिव्यक्ति”, “अनुभूति”, “साहित्यकुञ्ज”, “महावीर”, “मंथन”, “अनुभूति कलश”, “अनुगूँज”, “नई सुबह”, “ई-बज़्म” आदि अनेक जालघरों में हिंदी और उर्दू भाषा में कविताएँ, कहानियाँ और लेख प्रकाशित।

उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
आपने अनेकानेक सम्मेलनों/कार्यशालाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया था।

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
उपलब्ध नहीं

उल्लेखनीय सूचनाएँ:

1. आप आप्रवासी हिंदी लेखक थे, जिन्होंने ब्रिटेन को अपना कार्यक्षेत्र बनाया।
2. 17 नवंबर 2010 को आपका निधन हुआ।


विशेषज्ञता/ प्रवीणता/ रुचि के क्षेत्र:
यू.के., यूरोप, शिक्षण/शिक्षण शास्त्र, साहित्य/सृजनात्मक लेखन United Kingdom, Europe, Education/Pedagogy, Creative Writing

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):

http://hi.wikipedia.org/
https://mahavir.wordpress.com/parichay-mahavir/


सूचना-स्रोत:
http://www.abhivyakti-hindi.org/lekhak/m/mahavir_sharma.htm

वेबसाइट/ ब्लॉग:
उपलब्ध नहीं

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com