|
पृष्ठभूमि:
प्रायः यॉर्क विश्वविद्यालय की योजना सन् 1617 में शुरू हो गयी थी, परन्तु उसे सन् 1960 में साकार किया गया। आज इस विश्वविद्यालय के द्वार को खुले हुए 50 साल से ऊपर हो गए हैं। अन्य भाषाओं के साथ-साथ विश्वविद्यालय में हिंदी की पढ़ाई भी होती है।
उद्देश्य:
विश्वविद्यालय का उद्देश्य प्रायः मौलिक और अनुप्रयुक्त अनुसंधान के माध्यम से ज्ञान का सृजन करना तथा विविध धर्म (पृष्ठभूमि) के छात्रों को ज्ञान देना है।
उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
विश्वविद्यालय नृत्य, संगीत, फोटोग्राफी आदि पर कार्यशालाओं का आयोजन करता है। साथ ही 22 सितंबर 2013 को विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय भाषा संगम द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
प्रमुख पदाधिकारी:
विवरण उपलब्ध नहीं
प्रकाशनः
विवरण उपलब्ध नहीं
मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
1. आउटस्टैंडिंग सपोर्ट फोर अर्ली कारिरियर रिसरचर्ज़ (Outstanding Support for Early Career Researchers-Year2012), 2. युनिवर्सिटी ओव ज यर (University of the Year-2010), 3. नेतृत्व विकास के लिए उत्कृष्ट योगदान (Outstanding Contribution to LeadershipDevelopment-2009), 4. आउटस्टैंडिंग एम्प्लायर इंगेजमेंट इनिशिएटिव(Outstanding Employer Engagement Initiative-2008)
उल्लेखनीय सूचनाएँ:
विवरण उपलब्ध नहीं
वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
http://www.york.ac.uk/about/awards/ http://www.york.ac.uk/study/student-life/campus-life/societies/
सूचना-स्रोत:
http://www.york.ac.uk/http://www.yorku.ca/laps/dlll/
वेबसाइट/ ब्लॉग:
http://www.york.ac.uk/
|
|