|
पृष्ठभूमि:
पिछले 15 सालों से प्रति शुक्रवार को भवन में हिंदी की पढ़ाई होती है, जिसमें 5-25 की उम्र के छात्रों को हिंदी पढ़ाया जाता है। भवन में सभी हिंदी प्रेमियों का स्वागत किया जाता है। भवन एक गैर-लाभ विद्यालय है।
उद्देश्य:
भवन का उद्देश्य यू.के. में हिंदी के प्रति जागरूकता लाना है।
उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
1. भवन प्रत्येक वर्ष सांस्कृतिक समारोह का आयोजन करता है जिसमें विद्यालय के हरेक छात्रों को मंच पर अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाता है। 2. प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों द्वारा हिंदी कविताएँ व उच्च कक्षाओं के छात्रों द्वारा हिंदी नाटक व प्रहसन प्रस्तुत किए जाते हैं।
प्रमुख पदाधिकारी:
विवरण उपलब्ध नहीं
प्रकाशनः
विवरण उपलब्ध नहीं
मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
विवरण उपलब्ध नहीं
उल्लेखनीय सूचनाएँ:
भवन का पाठ्यक्रम वही है जो यू.के. हिंदी समिति द्वारा निर्धारित किया गया है। प्रायः हर वर्ष हिंदी बाल भवन के छात्र निम्नलिखित परीक्षाओं में भाग लेते हैं : 1. पहल (यह एक प्रवेश कोर्स है जहाँ छात्रों को अक्षरों से परिचित करवाया जाता है), 2. प्रवेश (यह एक आरंभिक कोर्स है जिसके अंतर्गत बोल चाल के हिंदी शब्दों को लिखना, पढ़ना तथा प्रयोग में लाना सिखाया जाता है), 3. परिचय (इस कोर्स में छात्रों को प्राथमिक व्याकरण एवं वाक्य रचना से परिचित करवाया जाता है), 4. प्रबोध (यह एक उन्नत स्तर पाठ्यक्रम है जहाँ विद्यार्थियों को निबंध तथा पत्र लेखन एवं हिंदी-अंग्रेज़ी और अंग्रेज़ी-हिंदी अनुवाद पर ज्ञान दिया जाता है) और 5. प्रवीण (यह कोर्स G.C.S.E. परीक्षा या फिर कोई भी बड़ी परीक्षा के सम्तुल्य है)।
वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
विवरण उपलब्ध नहीं
सूचना-स्रोत:
http://e-voice.org.uk/hindi/courses/
वेबसाइट/ ब्लॉग:
http://e-voice.org.uk/hindi/
|
|