विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी संस्था
 
  महात्मा गांधी संस्थान
महात्मा गांधी संस्थान
Mahatma Gandhi Institute

पता:
Mahatma Gandhi Avenue Moka, Mauritius
Email: directorgeneral@mgi.ac.mu
Phone: फ़ोन : (230) 403 2000 / 403 2001 फैक्स : (230) 433 2235 / 403 1277
महात्मा गांधी संस्थान से संपर्क कीजिए:
 

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
 
पृष्ठभूमि:
भारत-मॉरीशस के आतंरिक संबंध को सुदृढ़ करने के लिए महात्मा गांधी संस्थान की आधारशिला 3 जून 1970 को भारत की प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के करकमलों द्वारा रखी गई थी। भारतीय भाषाओं और भारतीय संस्कृति के उन्नयन के विचार को मूर्तरूप देने तथा महात्मा गांधी के विश्व मैत्री सपनों को साकार करने के उद्देश्य से इस संस्थान का निर्माण हुआ।

उद्देश्य:

1. To continue to provide a sound academic and cultural base for the preservation and promotion of Indian cultural traditions and heritage.
2. To continue to strengthen the administrative and academic capacity to enhance teaching, learning and research at tertiary level in the fields of Indian Studies, Mauritian and Area Studies, Chinese studies, Performing Arts and Fine Arts.
3. To provide world class education at secondary level.
4. To continue to instill principles and values for character building and good citizenship based on Gandhian Principles.
5. To ensure good governance and quality education at all levels.


उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:

1. लेखन कार्यशालाएँ (संस्थान द्वारा देश में हिंदी साहित्य-सृजन के लिए प्रोत्साहन मिलता है। देश में श्रेष्ठ साहित्यकार उत्पन्न करने की दृष्टि से भारतीय साहित्यकारों, संपादकों तथा समीक्षकों को बुलाकर लेखन कार्यशालाएँ चलाई जाती हैं।)
2. हिंदी सप्ताह का आयोजन (इसके अंतर्गत तृतीयक स्तर के छात्रों के लिए नुकर नाटक, अंत्याक्षरी, आशु-वाक प्रतियोगिता, श्रुतिलेख प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाता है।)


प्रमुख पदाधिकारी:
S.N. Gayan, G.O.S.K Director General (MGI & RTI)

प्रकाशनः
विवरण उपलब्ध नहीं

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
विवरण उपलब्ध नहीं

उल्लेखनीय सूचनाएँ:

1. महात्मा गांधी संस्थान में राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक तथा भाषा से संबंधित बड़े-बड़े कांफ्रेंस होते हैं : (i) अफ़्रीकी एकता संगठन का अभूतपूर्व राजनीतिक महासम्मेलन लगा, (ii) दूसरा तथा चौथा विश्व हिंदी सम्मेलन भी लगा, (iii) तमिल, तेलगू, मराठी, रामायण तथा संस्कृत विश्व सम्मेलन भी इसी संस्थान में होने का गौरव प्राप्त, (iv) अक्टूबर 2014 को अंतरराष्ट्रीय (क्षेत्रिय) हिंदी सम्मेलन भी वहीं पर हुआ और (v) 2014 में भोजपुरी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भी वहीं पर हुआ।.
2. सन् 1980 में मॉरीशस इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन के साथ हिंदी की डिग्री की शिक्षा आरंभ हुई और सन् 1982 में संस्थान में हिंदी शिक्षा, लेखन तथा भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार से संबंधित तीन मुख्य विभाग स्थापित हुए : (i) भारतीय भाषा विभाग (ii) सृजनात्मक लेखन तथा प्रकाशन विभाग (iii) भोजपुरी तथा लोक संस्कृति विभाग
3. संस्थान सरकारी प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों के लिए हिंदी की पाठ्य-पुस्तकें मॉरीशसीय लेखक, भारतीय पाठ्य-पुस्तक लेखक विशेषज्ञों के सहयोग से लिखते हैं।
4. संस्थान का अपना हिंदी मुद्राणालय है जहाँ पाठ्य-पुस्तकों के अतिरिक्त कहानी, कविता, नाटक-संग्रह आदि छपते हैं।
5. महात्मा गांधी संस्थान में ही फॉर्म I से एच.एस.सी. तक की माध्यमिक पढ़ाई होती है जिसमें हिन्दुइज़्म और हिंदी विषय पढ़ाने पर बल दिया जाता है।
6. भारतीय सांस्कृतिक परम्परा को बनाए रखने के लिए यहाँ भारतीय नृत्य, संगीत और कला के कोर्स भी चलते हैं।


वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
विवरण उपलब्ध नहीं

सूचना-स्रोत:
http://www.mgirti.org/ पुस्तक : 'भारत से बाहर विदेशों में हिंदी तथा मॉरीशस हिंदी साहित्य की पृष्ठभूमि में हिंदी लेखक संघ की भूमिका (1834 से 2002 तक), लेखक : इन्द्रदेव भोला इन्द्रनाथ, संस्करण : 2003, पृष्ठ :85-86

वेबसाइट/ ब्लॉग:
http://www.mgirti.org/

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com