|
|
ड्यूक विश्वविद्यालयः एशियायी तथा मध्य पूर्वी विभाग
Duke University _x003 Asian _x0026_ Middle Eastern Studies
पता:
2204 Erwin Road, Box 90414, Durham, NC 27708, United States Email: registrar(at)duke(dot)edu Phone: फ़ोनः 9196682603
फ़ैक्सः 9196817871
|
ड्यूक विश्वविद्यालयः एशियायी तथा मध्य पूर्वी विभाग से संपर्क कीजिए:
|
|
|
पृष्ठभूमि:
ड्यूक विश्वविद्यालय की स्थापना सन् 1838 में 'ब्राउन स्कूलहाउस' नाम से हुई थी । सन् 1841 में जब नोर्थ कैरोलिना ने अपना घोषणापत्र प्रस्तुत किया तो विश्वविद्यालय को 'युनियन संघ अकादमी' का नाम दिया गया था । सन् 1851 में उसको `नॉर्मल कॉलेज' नाम दिया गया तथा सन् 1859 में Methodist Church के सहयोग से उसका नाम 'ट्रिनिटी कॉलेज' रखा गया ।
उद्देश्य:
इस विभाग के लक्ष्य इस प्रकार हैं :
1. मौखिक व लिखित हिंदी का अध्ययन कराना
2. हिंदी साहित्य, संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाना
उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
ड्यूक विश्वविद्यालय के कैंपस में विद्यार्थियों के लिए लगभग 400 क्लब और संगठन हैं। सांस्कृतिक गतिविधियों का लगातार आयोजन होता है ।
प्रमुख पदाधिकारी:
साली कोर्नब्लफ/ Sally Kornbluth
फ़ोनः 9196842631
पताः 220 Allen Building
Box 90005
Durham, NC 27708
प्रकाशनः
विवरण उपलब्ध नहीं
मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
2005 के Associated Collegiate Press National College Media Convention में विश्वविद्यालय प्रथम स्थान पर आया था ।
उल्लेखनीय सूचनाएँ:
संस्था की सबसे प्रचलित गतिविधि खेल-कूद है और इसके टीम को `ब्लु देविल्स` नाम दिया गया है । सन् 1976 में एक दूरदर्शन चैनल का लोकार्पण हुआ जिसको स्वयं विद्यार्थी चलाते हैं । संस्था द्वारा 3 स्तरीय हिंदी-उर्दू कक्षाओं का आयोजन होता है- प्रारम्भिक, माध्यमिक और उच्च स्तरीय ।
वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
1. http://asianmideast.duke.edu/news
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Duke_University
3. http://colleges.usnews.rankingsandreviews.com/
4. https://www.dukeupress.edu/
सूचना-स्रोत:
Duke University website:
https://www.duke.edu/
वेबसाइट/ ब्लॉग:
http://asianmideast.duke.edu/
|
|