विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी संस्था
 
  डिपार्टमेंट ऑफ़ मिड्ल ईस्टर्न एंड इस्लामिक स्टडीज़- न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी (एम.ई.इ.एस)
डिपार्टमेंट ऑफ़ मिड्ल ईस्टर्न एंड इस्लामिक स्टडीज़- न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी (एम.ई.इ.एस)
Department of Middle Eastern and Islamic Studies- New York University (MEIS)

पता:
50 Washington Square South New York, NY 10012 United States
Email: mideast(dot)studies(at)nyu(dot)edu
Phone: फ़ोनः 2129988880 फ़ैक्सः 2129954689
डिपार्टमेंट ऑफ़ मिड्ल ईस्टर्न एंड इस्लामिक स्टडीज़- न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी (एम.ई.इ.एस) से संपर्क कीजिए:
 

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
 
पृष्ठभूमि:
18 अप्रैल, 1831 को न्यू यॉर्क विश्वविद्यालय की स्थापना हुई । संस्था विश्व के 34 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में सम्मिलित है । विश्वविद्यालय 20 स्कूल, कॉलेज तथा संस्थाओं में विभाजित है । न्यू यॉर्क विश्वविद्यालय के विद्यार्थी 'नॉबल पुरस्कार' के विजेता रह चुके हैं ।

उद्देश्य:

1. आधुनिक शिक्षा-पद्धतियों को अपनाना ।
2. मौखिक तथा लिखित भाषा का प्रचार करना ।
3. दक्षिण एशियायी भाषाओं तथा संस्कृति का प्रसार करना ।
4. वैज्ञानिक अनुसंधानों को कार्यांवित करने में दूसरे विश्वविद्यालयों को सहयोग प्रदान करना ।


उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:

1. सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा भाषा-संबंधी कार्यशालाओं का आयोजन ।
2. कला-प्रदर्शन प्रतियोगिता (संगीत, नृत्य, काव्य, नाट्य)


प्रमुख पदाधिकारी:
ज़्वी बेन-डॉर बेनीते / Zvi Ben-Dor Benite विभागाध्यक्ष/ Department Chair फ़ोनः 2129988614 इ-मेलः zbd1(at)nyu(dot)edu पताः King Juan Carlos Center Room 517 गैब्रियेला निक. ईलिएवा /Gabriela Nik. Ilieva हिंदी-उर्दू विभाग संचालक/ Hindi-Urdu Program-Coordinator फ़ोनः 2129929623 फ़ैक्सः 2129954689 इ-मेलः gni1(at)nyu(dot)edu पताः Department of Middle Eastern and Islamic Studies 50 Washington Square South New York, NY 10012

प्रकाशनः
विवरण उपलब्ध नहीं

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
-

उल्लेखनीय सूचनाएँ:
विश्वविद्यालय के सहयोग से विभाग में प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च स्तर पर हिंदी/ उर्दू भाषाओं का अध्ययन होता है । इसके अतिरिक्त विभाग 'संस्कृत के उद्भव व विकास' एवं 'प्राचीन व आधुनिक संस्कृत साहित्य' आदि विषयों पर कोर्स चलाता है ।

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
1.
http://www.nyu.edu/ 2.
http://meis.as.nyu.edu/ 3.
https://en.wikipedia.org/wiki/New_York_University 4.
https://www.facebook.com/Middle-Eastern-Islamic-Studies-at-NYU-803388873044265/ 5.
https://www.youtube.com/user/nyu


सूचना-स्रोत:
http://meis.as.nyu.edu/object/meis.lang.hindi

वेबसाइट/ ब्लॉग:
http://meis.as.nyu.edu/page/resources#hindi

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com