|
पृष्ठभूमि:
1980 में समिति की स्थापन हुई थी।
उद्देश्य:
समिति के निम्न उद्देश्य हैं: 1. विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में हिंदी को द्वितीय भाषा के रूप में पढ़ाने के लिए कार्यक्रमों और पाठ्यक्रमों को तैयार करना, 2. हिंदी भाषा के प्रति विश्वभर में जागरूकता उत्पन्न करना, 3. युवा एवं नवीन पीढ़ी के बीच हिंदी के प्रति रुचि उत्पन्न करना, 4. दिनचर्या में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करना और 5. सम्पूर्ण विश्व के कवि-लेखकों एवं साहित्य मनीषियों (literary scholars) को एक मंच पर एकत्रित करना। इन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु समिति को व्यक्तियों तथा शैक्षणिक, सामाजिक व राजनैतिक संस्थानों का सहयोग प्राप्त होता है जिससे न केवल हिंदी भाषा अपितु भारतीय संस्कृति का प्रचार भी होता है।
उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
1 अलग-अलग जगहों पर कवि सम्मेलन का आयोजन ताकि आम हिंदी भाषी समिति से जुड़ें। 2. कई जगहों पर हिंदी-शिक्षण का आयोजन। 3. ‘ई –विश्वा’ ई-पत्रिका का वितरण नि:शुल्क ई-मेल के द्वारा विश्व भर में किया जाता है। 4. समिति के तत्वाधान में एक साप्ताहिक रेडियो पत्रिका कविताजंलि का भी प्रसारण हुआ है जो इंटरनेट के द्वारा विश्व भर में सुनी जा रही है। 5. जून 2014 में ‘हास्य कवि सम्मलेन’ का आयोजन। 6. अप्रैल 2015 को ‘हास्य कवि सम्मेलन’ का आयोजन।
प्रमुख पदाधिकारी:
श्री अजय चड्डा – प्रधान Mr. Ajay Chadda – President
प्रकाशनः
विवरण उपलब्ध नहीं
मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
विवरण उपलब्ध नहीं
उल्लेखनीय सूचनाएँ:
1990 के दशक में अधिवेशन नियमित रूप से संपन्न हुए जिसके माध्यम से समिति में और लोग जुड़ने लगे। समिति की प्रेरणा से स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा कई शहरों में नए हिंदी स्कूल खुले तथा रविवार को हिंदी की अनेक कक्षाएँ होने लगीं।समिति की अन्य शाखाएँ ऑस्टिन (Austin), बर्कले(Berkley), बोस्टन (Boston), शिकागो (Chicago), क्लीवलैंड (Cleveland), कोलोम्बस (Columbus), डलास (Dallas), हॉस्टन (Houston), लोस अन्गेलेस (Los Angeles), नैशविल(Nashville), न्यू जर्सी (New Jersey), न्यू यॉर्क (New York), फिलाडेल्फिया (Philadelphia), रैले (Raleigh),रोचेस्टर (Rochester), सिरैक्यूज़ (Syracuse) और वॉशिंगटन डीसी (Washington DC)।
वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
http://www.oswego.edu/~chaudhar/hindisamiti.html
https://www.facebook.com/InternationalHindiAssociation?ref=stream
https://www.facebook.com/IHAUSA/info?tab=overview
सूचना-स्रोत:
http://www.iha-neohio.org/http://www.hindi.org/
वेबसाइट/ ब्लॉग:
http://www.hindi.org/http://www.iha-neohio.org/
|
|