|
|
हिन्दी विद्यापीठ, देवघर
Hindi Vidyapith, Deoghar
पता:
हिंदी विद्यापीठ,
बी.एन. झा रोड,
कटोरिया, देवघर
झारखंड- 814113 भारत Email: hindividyapith@yahoo.in, info@hindividyapith.com Phone: 06432-290616, 290656
फैक्स: 06432-230250
|
हिन्दी विद्यापीठ, देवघर से संपर्क कीजिए:
|
|
|
पृष्ठभूमि:
हिंदी विद्यापीठ, देवघर हिंदी के प्रचार-प्रसार में कार्यरत एक प्रसिद्ध स्वयंसेवी संस्था है।
यह विद्यापीठ झारखण्ड के देवघर में स्थित है। यह भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के संघर्ष की उपज है।
१९२९ में इस संस्था का शुभारंभ हुआ। जब सम्पूर्ण देश के नर-नारी देश की स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के मार्गदर्शन में मरमिट रहे थे, उस समय उनकी प्रेरणा से लोग `हिंदी अपनाओ, अंग्रेजी का बहिष्कार करो' का नारा दे रहे थे, उस समय हिंदी विद्यापीठ, देवघर की नींव डाली जा रही थी।
उद्देश्य:
देवनागरी लिपि और राष्ट्रभाषा हिंदी का व्यापक प्रचार - प्रसार और हिंदी भाषा एवं साहित्य का संवर्धन ।
हिंदी के माध्यम से राष्ट्र की भावनात्मक एकता और अखंडता का परिपोषण ।
राष्ट्रीय शिक्षा - पद्धति के अंतर्गत हिंदी के माध्यम से प्राथमिक से लेकर उच्चतर स्तर तक की शिक्षा के लिए शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना और संचालन ।
हिंदी भाषा और साहित्य के उन्नयन के साथ - साथ देश की हिंदीतर भाषाओं से संपर्क और पारस्परिक आदान - प्रदान एवं बिहार और झारखण्ड की अन्य क्षेत्रीय और जन - जातीय भाषाओं से संपर्क - सहयोग ।
भाषा , साहित्य , कला और संस्कृति के माध्यम से लोक - जीवन में जागृति ।
देश - विदेश में हिंदी का प्रचार - प्रसार करनेवाली संस्थाओं से पारस्परिक संपर्क और सहयोग । अन्य विदेशी भाषाओं से भी हिंदी को समन्वित करने का प्रयास ।
प्रवेशिका , साहित्यभूषण और साहित्यालंकार ( क्रमशः मैट्रिक , आईo एo और बीo एo के समकक्ष मान्यता प्राप्त ) परीक्षाओं का संचालन ।
उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
विद्यापीठ निम्न परीक्षाएँ आयोजित करती है-
प्रवेशिका (मैट्रिक के समकक्ष)
साहित्यभूषण (इण्टर के समकक्ष)
साहित्यालंकार (बी० ए० के समकक्ष)
प्रबंध परिषद् से स्वीकृत उच्च शिक्षण संस्थाओं में नामांकन हेतु सेतु परीक्षा (बी० ए० प्रतिष्ठा के समकक्ष) केवल साहित्यालंकार ( दो वर्षीय ) परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के लिए ।
साहित्यालंकार (त्रिवर्षीय ) -
(क) I खण्ड बी० ए० I वर्ष के समकक्ष
(ख) II खण्ड बी० ए० II वर्ष के समकक्ष
(ग) III खण्ड बी० ए० प्रतिष्ठा के समकक्ष
प्रमुख पदाधिकारी:
डॉ० अशोक वाजपेयी , कुलाधिपति
डॉ० पद्मनारायण, कुलपति
श्री कृष्णानंद झा, व्यवस्थापक
श्री रमेश बाजला, कोषाध्यक्ष
प्रकाशनः
1. हिंदी विद्यापीठ, देवघर की मासिक पत्रिका का प्रथम अंक सन १९५३ तथा त्रैमासिक पत्रिका का प्रथम अंक १९७९ में प्रकाशित हुआ और तब से निरंतर नियत समय पर पत्रिका प्रकाशित होती आ रही है । इसके अब तक स्वर्ण जयंती विशेषांक, स्वामी विवेकानंद भारत परिक्रमा अंक, मैथिली शरण गुप्त जन्म शताब्दी अंक, कालजयी सुभाष पुण्य स्मरण अंक, तुलसी पंचशती अंक, राजीव गाँधी स्मृति अंक, सुधांशु विशेषांक, निराला विशेषांक, दिनकर विशेषांक, नरसिंह पंडित स्मृति अंक, विद्यापति विशेषांक, नेपाली विशेषांक, डॉ० कामिल बुल्के विशेषांक, हीरक जयंती विशेषांक और प्रभाष जोशी विशेषांक आदि प्रकाशित किये जा चुके हैं ।
2. विद्यापीठ द्वारा प्रकाशित कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकें इस प्रकार हैं-
(१) संताली - हिंदी शब्दकोष वर्ष १९९३ ( प्रथम संस्करण )
(२) शिक्षा और दीक्षा वर्ष १९९३
(३) हिंदी - संताली शब्दकोष वर्ष १९९६ ( प्रथम संस्करण )
(४) पंडित विनोदानंद झा स्मृति ग्रन्थ वर्ष २००४
(५) श्री श्री वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग वांग्मय वर्ष २००६
(६) संताली - हिंदी शब्दकोष वर्ष २००७ ( द्वितीय संस्करण )
(७) हिंदी - संताली शब्दकोष वर्ष २००७ ( द्वितीय संस्करण )
(८) भवप्रीतानंद पदावली वर्ष २००७
(९) भवप्रीतानंद झूमर रसमंजरी (बंगला) वर्ष २००९
(१०) स्वामी विवेकानंद रचित "संगीत कल्पतरु" का हिंदी अनुवाद वर्ष २०१३
मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
विवरण उपलब्ध नहीं
उल्लेखनीय सूचनाएँ:
विवरण उपलब्ध नहीं
वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
• https://www.google.co.in/url?sa=t&rct=j&q=&esrc=s&source=web&cd=2&cad=rja&uact=8&ved=0ahUKEwir7vOp27XUAhUIwI8KHYn_CUoQFgguMAE&url= https%3A%2F%2Fhi.wikipedia.org%2Fwiki%2F%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2580_%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25A0%2C_%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%2598%25E0%25A4%25B0&usg=AFQjCNEkf3zoZnoF0PcqqAY55lDAElj6pQ
सूचना-स्रोत:
निजी संपर्क, ईमेल, इंटरनेट
वेबसाइट/ ब्लॉग:
http://www.hindividyapith.com
|
|