|
पृष्ठभूमि:
दिल्ली में हिन्दी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के संवर्द्धन, प्रचार-प्रसार और विकास के उद्देश्य से 1981 में तत्कालीन दिल्ली प्रशासन ने स्वायत्तशासी संस्था के रूप में हिन्दी अकादमी की स्थापना की।
दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग के निदेर्शन में हिन्दी अकादमी साहित्य के संवर्द्धन के लिए कार्य करती है।
उद्देश्य:
1. दिल्ली के साहित्यिक और सांस्कृतिक विकास के संदर्भ में हिन्दी भाषा और साहित्य का संवर्धन तथा परिरक्षण करना।
2. दिल्ली के वयोवृद उच्च कोटि के हिन्दी साहित्यकारों और लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों का सम्मान।
3. हिन्दी की सर्वश्रेष्ठ कृतियों और बाल साहित्य के लिए प्रतिवर्ष सम्मान एवं पुरस्कार।
4. साहित्यिक पत्रिका का प्रकाशन।
5. हिन्दी भाषा और साहित्य के विकास के लिए यथासमय भाषा सम्मेलन तथा विचार-गोष्ठी आदि आयोजित करना।
6. उत्कृष्ट कृतियों के प्रकाशन के लिए ऐसे साहित्यकारों को वित्तीय सहायता देना जो स्वयं प्रकाशन व्यवस्था न कर सकते हों।
7. ऐसे पुस्तकालयों की स्थापना करना जिसमें साहित्य की मूल कृतियाँ, संदर्भ ग्रंथ, शब्दकोश तथा हिन्दी साहित्य की आलोचनात्मक पुस्तकें उपलब्ध हों।
8. हिन्दी के प्रचार-प्रसार में कार्य कर रही ऐसी स्वैच्छिक संस्थाओं को, कार्यक्रमों, लधु समाचार पत्र पत्रिकाओं को विज्ञापनों के माध्यम से सहायता अनुदान देना जिनका कार्य वास्तव में हिन्दी के विकास तथा हिन्दी साहित्य की अभिवृद्वि की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
9. रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों का संचालन जिनमें कंप्यूटर, हिन्दी आशुलिपि, टंकण, संपादन प्रशिक्षण, संचार माध्यम में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पत्रकारिता) और व्यवहारिक अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रशिक्षण आदि मुख्य हैं।
10. महत्वपूर्ण एवं उपयोगी साहित्यिक तथा शैक्षिक महत्व की पुस्तकों का अन्य भाषाओं से हिन्दी में अनुवाद करना/ इसके अन्तर्गत उन कृतियों को सम्मिलित किया जाता है जो सांस्कृतिक समन्वय तथा राष्ट्रीय भावनात्मक एकता की दृष्टि से श्रेष्ठ साहित्य की कोटि में आती हो।
1 1. समय-समय पर विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।
1 2. राष्ट्रीय एकता एवं भाषायी सौहार्द के उद्देश्य से देश के अन्य राज्यों में अन्तर्भाषायी सम्मेलनों एवं यात्रा शिविरों का आयोजन।
उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
राजधानी दिल्ली में हिन्दी भाषा एवं साहित्य के प्रचार-प्रसार, विकास एवं संवर्द्धन में विशिष्ट योगदान के लिए हिन्दी के साहित्यकारों, पत्रकारों, कवियों, लेखकों आदि को सम्मान व पुरस्कार प्रदान किये जाते है।
दिल्ली के साहित्यकारों, पत्रकारों, कवियों, लेखकों आदि से नाम आमंत्रित कर कार्यकारिणी समिति द्वारा उनके समग्र योगदान का मूल्यांकन करने के पश्चात् चयन किया जाता है।
भाषायी संस्कृति के प्रचार-प्रसार और विचारों एवं अनुभवों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अकादमी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में साहित्यिक संगोष्ठियों/सम्मेलनों का आयोजन करती है।
इसके अलावा अकादमी द्वारा नियमित रूप से प्रतियोगिताएँ, नाट्य-समारोह, कार्यशालाएं, काव्य-सम्मेलन आदि का आयोजन किया जाता है।
इन कार्यक्रमों में उदीयमान तथा प्रतिष्ठित लेखकों को सम्मिलित किया जाता है।
अकादमी समय-समय पर साहित्यकारों/महापुरुषों की जयंतियों पर भी संगोष्ठियों का आयोजन करती है।
महत्त्वपूर्ण अवसरों पर अनेक साहित्यिक विषयों पर गोष्ठियों, कार्यशालाओं, संगोष्ठियों, परिचर्चाओं, वार्ताओं, कवि-सम्मेलनों आदि स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन हिन्दी सेवी संस्थाओं/विद्यालयों/ महाविद्यालयों आदि के सहयोग से किया जाता है।
संबंधित संस्था को सचिव, हिन्दी अकादमी, दिल्ली को सहयोग प्राप्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत करना आवश्यक है।
स्वैच्छिक संस्थाओं को अपने पंजीकरण की छायांकित प्रति अनिवार्य रूप में संलग्न करनी होगी।
स्नातक स्तर तक हिन्दी एवं अंग्रेजी के उत्तीर्ण दिल्ली के प्रत्याशियों (अधिकतम आयु 30 वर्ष एवं आरक्षित श्रेणी के लिए शिथिलनीय) के लिए स्नातकोत्तर अनुवाद एवं संपादन कला पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाता है।
प्रशिक्षण का माध्यम केवल देवनागरी/हिन्दी है।
इस पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष है।
प्रत्याशियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है।
अकादमी, द्वारा विद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर निम्नलिखित प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं:-
1. आशुलेखन प्रतियोगिता
2. भाषण प्रतियोगिता
3. निबंध प्रतियोगिता
प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन-पत्र समाचार-पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं।
प्रमुख पदाधिकारी:
मैत्रेयी पुष्पा, उपाध्यक्ष
डॉ. जीतराम भट्ट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी
प्रकाशनः
इंद्रप्रस्थ भारती त्रैमासिक पत्रिका
अन्य महत्वपूरण प्रकाशन-
1. भारतीय संस्कृति/मुग़ल विरासत: औरंगज़ेब के फरमान ; लेखक-डॉ॰ बी.एन. पाण्डेय
2. कछुआ और खरगोश ; लेखक-डॉ॰ जाकिर हुसैन ; अनुवाद-प्रो0 माजदा असद
3. दिल्ली जो एक शहर है ; लेखक-लाला महेश्वर दयाल ; अनुवाद-श्री नूरनबी अब्बासी
4. डॉ॰ जाकिर हुसैन जीवनी ; लेखक-ज़ियाउलहसन फारूक़ी
5. कविता दशक ; संपादक-प्रो. केदारनाथ सिंह ;
6. समीक्षा दशक ; संपादक-प्रो. निर्मला जैन
7. राष्ट्रभाषा हिन्दी: स्वरूप विकास एवं समस्याएँ ; संपादक-सचिव, हिन्दी अकादमी,
8. इन्द्रप्रस्थ भारती कहानी संकलन ; संपादक-सचिव, हिन्दी अकादमी,
9. क्रांतिकारी दुर्गा भाभी ; डॉ॰ वचनेश त्रिपाठी
10. संभावना (नवोदित लेखकों की पुरस्कृत रचनाओं का संकलन) ; संपादक-सचिव, हिन्दी अकादमी, दिल्ली
1 1. आज़ादी की खातिर ; श्री उमा शंकर
1 2. दिल्ली हिन्दी स्वयंसेवी संस्था विवरणिका ; संपादक-सचिव, हिन्दी अकादमी, दिल्ली
1 3. अस मानस मानस चख़ चाही (महाविद्यालय निबंध लेखन प्रतियोगिता के पुरस्कृत निबंधों का संकलन) ; संपादक-सचिव, हिन्दी अकादमी, दिल्ली
1 4. महाप्राण गाँधी (अनूदित) ; लेखक-उमेश सहगल
1 5. दिल्ली हिन्दी लेखक निर्देशिका ; संपादक-सचिव, हिन्दी अकादमी, दिल्ली
1 6. दिल्ली और हिन्दी साहित्य ; संपादक-सचिव, हिन्दी अकादमी, दिल्ली
1 7. भारतीय भाषाएँ और राष्ट्रीय अस्मिता ; संपादक-डॉ॰ मुकुंद द्विवेदी
1 8. सुभाष प्रश्नावली ; संपादक-सचिव, हिन्दी अकादमी, दिल्ली
1 9. तुलसी प्रश्नावली ; संपादक-सचिव, हिन्दी अकादमी, दिल्ली
20. मंझधार और किनारा ; लेखक-सुहेल एजाज़ सिद्दीक़ी
2 1. भाषा-विमर्श ; संपादक-डॉ0 मुकुन्द द्विवेदी
मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
अकादमी द्वारा दिए जाने वाले वार्षिक पुरस्कार-
हिंदी अकादमी शलाका सम्मान
हिंदी अकादमी दिल्ली शिखर सम्मान
(विशिष्ट सृजनात्मक योगदान के लिए)
संतोष कोली स्मृति सम्मान
(केवल हिंदी महिला सेवी के लिये)
हिंदी अकादमी विषय योगदान सम्मान
हिंदी अकादमी काव्य सम्मान
हिंदी अकादमी गध विधा सम्मान
हिंदी अकादमी जय ज्ञान प्रौद्योगिकी सम्मान
हिंदी अकादमी बाल साहित्य सम्मान
हिंदी अकादमी नाटक सम्मान
हिंदी अकादमी हास्य व्यंग सम्मान
हिंदी अकादमी अनुवाद सम्मान
(इतर भाषायों में हिंदी अनुवाद)
हिंदी अकादमी पत्रकारिता सम्मान
(इलेक्ट्रॉनिक मीडिया)
हिंदी अकादमी पत्रकारिता सम्मान
(प्रिंट मीडिया)
हिंदी अकादमी हिंदी सेवा सम्मान
हिंदी सहभाषा सम्मान
(कुमाउनी, गढ़वाली, बुन्देलखंडी, बृजभाषा, हिमाचली, राजस्थानी)
उल्लेखनीय सूचनाएँ:
अकादमी के कार्यक्रमों तथा गतिविधियों के क्रियान्वयन और नियोजन में निर्णय एवं परामर्श के लिए दो वर्ष की अवधि के लिए संचालन/प्रबंध समिति गठित की जाती है, किन्तु यह अवधि अगली समिति के गठन तक बढ़ायी जा सकती है।
अकादमी की इस संचालन समिति में सदस्य के रूप में 25 जाने-माने साहित्यकार, लेखक, विशेषज्ञ, पत्रकार आदि नामित किए जाते हैं।
यह समिति सभी योजनाओं और प्रस्तावों तथा बजट का अनुमोदन करती है।
इसके अलावा अकादमी में समय-समय पर विशेषज्ञ समितियां बनायी जाती हैं जो उपयुक्त दिशा-निर्देशन के साथ-साथ यह सुनिश्चित करती हैं कि योजनाओं के अंतर्गत लाभ उठाने वालों के चयन में निष्पक्षता बरती जाए।
वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
• www.delhi.gov.in/wps/wcm/connect/doit_art/Art+Culture.../Hindi+Academy/
• https://hi.wikipedia.org/wiki/हिन्दी_अकादमी,_दिल्ली
• https://www.facebook.com/hindiacademydelhi/
• hindiacademydelhi.blogspot.com/
• bharatdiscovery.org/india/हिन्दी_अकादमी,_दिल्ली
सूचना-स्रोत:
निजी संपर्क, ईमेल, इंटरनेट
वेबसाइट/ ब्लॉग:
hindiacademy.delhi.gov.in/
|
|