विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी संस्था
 
  वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग
वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग
Commission for Scientific & Technical Terminology

पता:
वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग पश्चिमी ब्लॉक-7, आर. के. पुरम, नई दिल्ली- 110066
Email: उपलब्ध नहीं
Phone: 011-26105211/13/14/43/45
वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग से संपर्क कीजिए:
 

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
 
पृष्ठभूमि:
भारत की स्वतंत्रता के बाद वैज्ञानिक-तकनीकी शब्दावली के लिए शिक्षा मंत्रालय ने सन् १९५० में बोर्ड की स्थापना की। सन् १९५२ में बोर्ड के तत्त्वावधान में शब्दावली निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ। इस प्रकार विभिन्न अवसरों पर तैयार शब्दावली को 'पारिभाषिक शब्द संग्रह' शीर्षक से प्रकाशित किया गया, जिसका उद्देश्य एक ओर वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग के समन्वय कार्य के लिए आधार प्रदान करना था और दूसरी ओर अन्तरिम अवधि में लेखकों को नई संकल्पनाओं के लिए सर्वसम्मत पारिभाषिक शब्द प्रदान करना था। शब्दावली निर्माण कार्यक्रम को सही दिशा देने के लिए 1950 में शिक्षा सलाहकार की अध्यक्षता में वैज्ञानिक शब्दावली बोर्ड की स्थापना की गई। तत्पश्चात भारत सरकार ने 1 अक्तूबर, 1961 को प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ॰ डी.एस. कोठारी की अध्यक्षता में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग की स्थापना की ताकि शब्दावली निर्माण का कार्य सही एवं व्यापक परिप्रेक्ष्य में कार्यान्वित किया जा सके।

उद्देश्य:
हिन्‍दी और सभी भारतीय भाषाओं में वैज्ञानिक और तकनीकी शब्‍दों का विकास करना और परिभाषित करना; शब्‍दावलियों को प्रकाशित करना। पारिभाषिक शब्‍दकोश एवं विश्‍वकोश तैयार करना; यह देखना कि विकसित किए गए शब्‍द और उनकी परिभाषाएं छात्रों, शिक्षकों, विद्वानों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों आदि को पहुंचती हैं। (कार्यशालाओं/संगोष्ठियों/प्रबोधन कार्यक्रमों के जरिए) किए गए कार्य के संबंध में उपयोगी फीडबैक प्राप्‍त करके उचित उपयोग/आवश्‍यक अद्यतन/संशोधन/सुधार सुनिश्चित करना। हिन्‍दी और अन्‍य भारतीय भाषाओं में शब्‍दावली की एकरूपता सुनिश्चित करने हेतु सभी राज्‍यों के साथ समन्‍वय करना।

उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
अंग्रेजी/हिन्‍दी तथा अन्‍य भारतीय भाषाओं के संबंध में द्विभाषी और त्रिभाषी शब्‍दावलियां तैयार करना तथा उनका प्रकाशन करना। राष्‍ट्रीय शब्‍दावली तैयार करना और उसका प्रकाशन करना। स्‍कूल स्‍तर की शब्‍दावली और विभागीय शब्‍दावलियों की पहचान करना और उनका प्रकाशन करना। अखिल भारतीय शब्‍दों की पहचान करना। पारिभाषिक शब्‍दकोशों और विश्‍वकोशों को तैयार करना। विश्‍वविद्यालय स्‍तर की पाठ्य-पुस्‍तकों, मोनोग्राफों और पत्रिकाओं को तैयार करना। ग्रंथ अकादमियों, पाठ्य-पुस्‍तक बोर्डों और विश्‍वविद्यालय प्रकोष्‍ठों को क्षेत्रीय भाषाओं में विश्‍वविद्यालय स्‍तरीय पुस्‍तकों के लिए सहायता अनुदान। प्रशिक्षण/प्रबोधन कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और संगोष्ठियों के आदि माध्‍यम से गढ़े गए और परिभाषित शब्‍दों का प्रचार-प्रसार, विस्‍तार और ध्‍यानपूर्वक समीक्षा करना। प्रकाशनों का नि:शुल्‍क वितरण। राष्‍ट्रीय अनुवाद मिशन को आवश्‍यक शब्‍दावली उपलब्‍ध कराना।

प्रमुख पदाधिकारी:
डॉ. केशरीलाल वर्मा, अध्यक्ष

प्रकाशनः
वृहत् पारिभाषिक शब्द संग्रह (विज्ञान खंड ) वृहत् पारिभ आषइक शब्द संग्रह (मानविकी खंड ) वृहत् पारिभाषिक शब्द संग्रह (आयुर्विज्ञान ) वृहत् पारिभाषिक शब्द संग्रह (इंजीनियरी ) वृहत् पारिभाषिक शब्द संग्रह (रक्षा ) वृहत् पारिभाषिक शब्द संग्रह (कृषि ) समेकित प्रशासन शब्दावली (प्रशासन ) हिंदी की तकनीकी शब्दावली प्रशासन शब्दावली विभागीय शब्दावली शब्दावलियों के अंग्रेजी-हिंदी, हिंदी-अंग्रेजी एवं द्विभाषी संस्करण

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
विवरण उपलब्ध नहीं

उल्लेखनीय सूचनाएँ:
विवरण उपलब्ध नहीं

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):

http://mhrd.gov.in/hi/language-education-4-hi •
https://www.facebook.com/%E0%A4%B5%E0%A5%88%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%A4%E0%A4%A5%E0%A4%BE-%E0%A4%A4%E0%A4%95%E0%A4%A8%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%B6%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%86%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97-%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%B5-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B8-%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4-%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0-374476939601920/


सूचना-स्रोत:
निजी संपर्क, ईमेल, इंटरनेट

वेबसाइट/ ब्लॉग:
www.cstt.nic.in/

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com