विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी संस्था
 
  तोक्यो  यूनीवर्सिटी ओफ  फ़ॉरेन स्टडीज़
तोक्यो यूनीवर्सिटी ओफ फ़ॉरेन स्टडीज़
Tokyo University of Foreign Studies

पता:
3-11-1, Asahi-Cho, Fuchu-Shi, Tokyo 183-8534, Japan
Email: intl-service(at)tufs(dot)ac(dot)jp
Phone: +81-42-330-5140 / 042-330-5140
तोक्यो यूनीवर्सिटी ओफ फ़ॉरेन स्टडीज़ से संपर्क कीजिए:
 

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
 
पृष्ठभूमि:
यह विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय अध्ययन हेतु समर्पित सब से पुराना संस्थान है । इसकी स्थापना सन् 1856 में 'बान्शो शिराबेशो' विदेशी प्रलेख शोध संस्थान नाम से एक सरकारी अनुवाद व्यूरो के रूप में की गई थी। सन् 1899 में इसकी पुनः स्थापना एक स्वायत्त शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के रूप में की गई तथा इसका नाम ‘तोक्यो गाइकोकुगो गक्का’ अर्थात ‘तोक्यो विदेशी भाषा विद्यालय’ रखा गया । सन् 1999 में विश्वविद्यालय ने अपनी स्वतंत्र स्थापना की 100वीं जयनती मनाई । विश्वविद्यालय में लगभग 40 भाषा संबंधी विभाग हैं जिनके अंतर्गत छात्रों को विविध भाषाओं में प्रशिक्षित किया जाता है;जैसे- जापानी, चीनी, कोरीअन, मोंगोलियन, इंदोनेशियन, मलेशियन, तागालोग, थाइ, लाओतियन, विएतनामीज़, कमबोडीयन, बर्मीज़, आरबी, बंगाली, हिंदी, फार्सी, उर्दू, तुर्कि, अंग्रेज़ी, जर्मन, फ्रेंच, इटालवी, स्पैनिश आदि । उक्त भाषाओं में से कुछ भाषाएँ जापान अथवा विश्व भर में कमोबेश सिखाई जाती हैं ।

उद्देश्य:
विद्यार्थियों को विश्व भर के विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों एवं समाजों के बारे में गहन ज्ञान व समझ प्रदान करना विश्वविद्यालय का मूल उद्देश्य है। साथ ही, जो छात्र विश्वास के साथ खुले आम अपने विचार अभिव्यक्त कर सकते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना विश्वविद्यालय का लक्ष्य है।

उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
विश्वविद्यालय में निम्न गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं:
1. हरेक वर्ष मई महीने में, तोदा शहर में विश्वविद्यालय द्वारा पारम्परिक नौका दौड़ों का आयोजन किया जाता है। साथ ही, उस दिन पोशाक प्रतियोगिता भी सुनियोजित की जाती है। छात्र उत्साहपूर्वक इन कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।
2. नवंबर महीने में विश्विद्यालय में 'गाइगोसाइ' महोत्सव की व्यवस्था की जाती है जो लगभग एक सप्ताह तक चलता है। इसमें छात्र विविध देशों के लोक पोशाक पहनते हैं तथा सजातीय नृत्य, नाटक आदि गतिविधियों का हिस्सा बनते हैं। इसके अतिरिक्त, 'गाइगोसाइ' महोत्सव के समय छात्र फूड स्टॉल्स लगाते हैं जिनके अंतर्गत विभिन्न देशों के पकवान परोसे जाते हैं।
3. हिंदी विभाग द्वारा हर वसंत ऋतु में एक 'शिक्षा यात्रा' का आयोजन किया जाता है। इस यात्रा में छात्र शिक्षक के साथ भारत जाकर दिल्ली, आगरा, जयपुर आदि शहरों में घूमते हैं तथा वहाँ की संस्कृतियों, रहन-सहन व भाषाओं से अवगत होते हैं।


प्रमुख पदाधिकारी:
Hirotaka Tateishi

प्रकाशनः
-

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
विश्वविद्यालय के छात्रों ने समय-समय पर अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया है जिनमें उन्हें पुरस्कृत किया गया है; जैसे- निबंध प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान, जापान के राष्ट्रीय चीनी भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, जर्मन भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान, 60th नेशनल ऑल स्टूडेन्ट कम्पेटिटिव डांस चेम्पियंशिप में प्रथम स्थान, स्पष्टीकरण प्रतियोगिता में पुरस्कार इत्यादि।

उल्लेखनीय सूचनाएँ:

1. विश्वविद्यालय ने विश्व के अन्य कई विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी स्थापित की है ताकि छात्रों के शैक्षणिक अवसरों को विस्तृत किया जा सके।
2. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के लिए अनेक सुविधाएँ उपलब्ध हैं; जैसे- पुस्तकालय, शोध एवं व्याख्यान भवन, व्यायामशाला, प्रेक्षागृह, कैफेटेरिया, हेल्थ केअर सेंटर, पाठ्यक्रमेतर गतिविधियाँ इत्यादि।


वेब आधारित कड़ियाँ (Links):

http://www.coelang.tufs.ac.jp/www.tufs.ac.jp/english/


सूचना-स्रोत:
www.tufs.ac.jp/english/World Hindi Secretariat

वेबसाइट/ ब्लॉग:
www.tufs.ac.jp/english/

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com