विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी संस्था
 
  फीजी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
फीजी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
Fiji National University

पता:
Natabua,P O Box 5529, Lautoka, Fiji
Email: coordinatorlautoka@fnu.ac.fj
Phone: (679) 666 7533 / 666 2833 (679) 666 6937
फीजी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से संपर्क कीजिए:
 

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
 
पृष्ठभूमि:
सन् 2010 में विश्वविद्यालय की स्थापना फीजी के 6 संस्थानों, यथा फीजी इंस्टटूट अव टेक्नालजी (Fiji Institute of Technology), फीजी स्कूल अव नर्सिंग (Fiji School of Nursing), फीजी कॉलेज अव अड्वैन्स्ट एजुकेशन (Fiji College of Advanced Education), लोटोका टीचर्ज़ कॉलीज (Lautoka Teachers College), फीजी स्कूल अव मेडसन (Fiji School of Medicine) तथा फीजी स्कूल अव ऐग्रिकल्चर (Fiji College of Agriculture) के विलयन से संभव हुआ। विद्यालय अब देश भर के 33 स्थानों में परिसर एवं केंद्र चलाता है जिसमें 30 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित है।

उद्देश्य:
विश्वविद्यालय का मुख्य लक्ष्य सभी राष्ट्रों, व्यवसायों तथा संप्रदायों के विकास हेतु
1. उच्च शिक्षा के हर बौद्धिक अनुसरण,
2. अनुसंधान एवं विकास तथा
3. सभी क्षेत्रों में प्रासंगिक व उत्कृष्ट तकनीकी कौशल के साथ-साथ व्यावहरिक कुशलता का विकास एवं अभिग्रहण में नेतृत्व प्रदान करना है।


उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:

1. व्यापार उत्कृष्टता कार्यशाला (Business Excellence Workshop)
2. संगीत कार्यशाला (Music Workshop)
3. फीजी फ़िल्म उत्सव (Fiji Film Festival 2013)
4. ओपन डे (Open Day)


प्रमुख पदाधिकारी:
चंद डॉ. गणेश (Chand Dr. Ganesh) कुलपति (Vice-Chancellor)

प्रकाशनः
विवरण उपलब्ध नहीं

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
विवरण उपलब्ध नहीं

उल्लेखनीय सूचनाएँ:
हाल ही खबरों में आया है कि स्नातक होने से पूर्व छात्रगण को इतोकेइ (Itaukei - Fijian Language), हिंदी अथवा उर्दु के पाठ्यक्रम को अनिवार्य रूप से करना होगा जिसकी परीक्षा नहीं ली जाएगी। एजुकेशन एवं यूमैनिटीज़ कॉलेज (College of Education and Humanities) के अध्यक्ष, डॉ. एसी नाबालारुआ (Dr. Eci Nabalarua) ने कहा की लोगों का परिवर्तन तथा विकास की माँग के लक्ष्य तक पहुँचने का यह मात्र एक प्रयास है। गत वर्ष विश्वविद्यालय ने हर प्रशिक्षार्थी-अध्यापकों को उपरोक्त तीन भाषाओं में से एक में धाराप्रवाह होना अनिवार्य किया अन्यथा उन्हें स्नातक-पत्र प्राप्त न होगा।

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):

http://wsiinternational.tafensw.edu.au/overseas-delivery/delivery-around-the-world/138/
https://www.facebook.com/fnuofficial
http://www.fnu.ac.fj/library/ask-a-librarian
http://www.fnu.ac.fj/newsite/?view=featured
http://www.fbc.com.fj/fiji/4215/fnu-to-decide-on-language-courses


सूचना-स्रोत:
http://en.wikipedia.org/wiki/Fiji_National_University

वेबसाइट/ ब्लॉग:
http://www.fnu.ac.fj/

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com