विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी संस्था
 
  इंडिया इंटरनेशनल स्कूल इन जापान
इंडिया इंटरनेशनल स्कूल इन जापान
India International School in Japan

पता:
3-23, Kirigaoka, Midori-ku, Yokohama, Japan
Email: iisjtokyo@gmail.com
Phone: (03)-5875-5435080-3505-2247
इंडिया इंटरनेशनल स्कूल इन जापान से संपर्क कीजिए:
 

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
 
पृष्ठभूमि:
15 अगस्त, 2004 को स्कूल ने 27 छात्रों के साथ अपना श्री गणेश किया। आज इसकी संख्या 100 से अधिक है, यहाँ पूर्व-प्राथमिक से लेकर बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। यह जापान का प्रथम भारतीय स्कूल है जो सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) से जुड़ा हुआ है। यह एक सह-शिक्षा संबंधी स्कूल है।

उद्देश्य:
स्कूल का उद्देश्य छात्रों को भारतीय पाठ्यक्रम प्रदान करना है ताकि उनका समग्र विकास सकारात्मक दृष्टिकोण से हो तथा उनमें अच्छे मूल्य और अच्छी आदतें पैदा हों। विद्यार्थियों के लिए एक ऐसी जगह का निर्माण करना जहाँ हरेक छात्र अपने कार्यों में करुणा, समझ, सहयोग आदि गुणों को आत्मसात कर सकें और सही मार्ग पर चल सकें। साथ ही स्कूल एक ऐसे वातावरण का निर्माण करना चाहता है जहाँ छात्र दूसरी सभ्यता का आदर करना सीखें और ज़िम्मेदार वैश्विक नागरिक बनें।

उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
स्कूल द्वारा जीवन कौशल (life Skills), साहित्यिक एवं सृजनात्मक कौशल (Literary & Creative Skills), प्रदर्शन कला (Performing Arts) आदि विषयों पर गतिविधियों का आयोजन होता है।

प्रमुख पदाधिकारी:
जैन सुश्री निर्मल अध्यक्ष Jain Ms. NirmalChairperson

प्रकाशनः
विवरण उपलब्ध नहीं

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
विवरण उपलब्ध नहीं

उल्लेखनीय सूचनाएँ:
स्कूल में गणित, अंग्रेज़ी, भूगोल, विज्ञान आदि विषयों के साथ-साथ हिंदी भाषा की भी पढ़ाई होती है।

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
विवरण उपलब्ध नहीं

सूचना-स्रोत:
http://www.iisjapan.com/default.aspx

वेबसाइट/ ब्लॉग:
http://www.iisjapan.com/default.aspx

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com