|
|
भवन की सार्वजनिक पाठशाला
Bhavan's Public School
पता:
Bhavan's Public School P.O. Box - 80569, Wakra, Doha – Qatar Email: school@bhavansqatar.org Phone: 00974- 44770770 00974- 44760312
|
भवन की सार्वजनिक पाठशाला से संपर्क कीजिए:
|
|
|
पृष्ठभूमि:
14 मई, 2010 को भवन के सार्वजनिक पाठशाला का उद्घाटन क़ातर राज्य में हुआ। पाठशाला बालवाड़ी से लेकर बारहवीं (From Kindergarten to Senior Secondary) तक की कक्षाएँ प्रदान करता है। यह क़ातर राज्य के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्वीकृत है तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षाबोर्ड – सी.बी.एस.ई, नई दिल्ली (Central Board of Secondary Education – CBSE, New Delhi) से संबद्ध है।
उद्देश्य:
1. ऐसी शिक्षा प्रदान करना जिससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय-अरबी संस्कृति को प्रचलित कर सके, सशक्त तथा विकासशील बना सके । 2. यह सुनिश्चित करना कि शिक्षा सूचनाप्रद से अधिक रचनात्मक हो जिससे छात्रगण मात्र अपने स्वाभाविक प्रतिभा को ही नहीं बल्कि स्थायी मूल्यों को आत्मसार कर उन्हें अभिव्यक्त भी कर सके; जो मात्र सामान्य ज्ञान अधिग्रहण से संभव नहीं। 3. न केवल छात्रों के व्यक्तिव्त के पूर्ण विकास अपितु उनके समग्र संबंधों को ध्यान में रखना तथा अपने सर्वोच्च आत्म-संतुष्टि तक पहुँचने में उनका नेतृत्व करना। 4. हर स्तर पर छात्रों में लिखित और मौखिक अभिव्यक्ति शक्ति को प्रोत्साहित करना जो बौद्धिक और नैतिक क्षेत्रों के महान साहित्यिक स्वामी द्वारा प्राप्त उच्चतम आदर्शों के अनुसार हो।
उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
1 विश्व बाल श्रम विरुद्ध दिवस(World Day Against Child Labour ,12th June 2014) 2. विश्व पर्यावरण दिवस,(World Environment Day, 5th June 2014) 3. अलंकरण समारोह(Investiture Ceremony, 2nd June 2014) 4. माँ औरमैं (Mom & Me, 29th May 2014) 5. वनस्पति उद्यानसीजन - 3फसल-6(Vegetable Garden Season -3 Harvest-6, 10th, May 2014) 6. अमीरकपभेंट(Emir Cup Visit, 10th,May 2014) 7. अमीरकप(Emir Cup, 3rd,May 2014) 8. डॉ. ई. श्रीधरण की यात्रा (Dr. E.Sreedharan's Visit, 3rd,May 2014) 9. स्कूलचुनाव (School Election, 17th,April 2014) 10. विश्व स्वास्थ्यदिवस(World Health Day, 10th,April 2014) 1 1. हिंदी दिवस(Hindi Diwas, 15th September, 2013)
प्रमुख पदाधिकारी:
1 मेनन श्री जे.के. ( Menon Mr. J.K.)कार्यवाहक अध्यक्ष (Acting Chairman) 2. बालासुब्रमण्यम श्री वी.एल. ( Balasubramanian Mr. V.L.)मुख्याध्यापक (Principal)
प्रकाशनः
विवरण उपलब्ध नहीं
मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
दोहाबैंक-ग्रीनबैंकिंग (Doha Bank-Green Banking) द्वारा आयोजितपारिस्थितिकीस्कूल परियोजनाके लिए पाठशाला को अपनी परियोजनाओं के लिए दो सितारों से सम्मानित किया गया – “अपशिष्ट जल प्रबंधन”(Waste Water Management) के लिए ब्लूस्टार तथा “स्कूलमेंवनस्पति उद्यान” (Vegetable Garden in School)के लिएग्रीनस्टार। (The Bhavan's Public School was awarded with Two Stars for their projects – Green Star for " Vegetable Garden in School'' and Blue Star for '' Waste Water Management'' for Eco School Project, conducted by Doha Bank – Green Banking. The waward ceremony was conducted at Aspire Zone, Doha Qatar.)
उल्लेखनीय सूचनाएँ:
1. पाठशाला अल मिसनद एजुकेशनल सेंटर जो भारतीय विद्या भवन के ही एक अंश है द्वारा संचालित है। 2. पाठशाला विभिन्न भाषाई पाठ्यक्रम प्रदान करता है जिसमें दूसरी भाषा के रूप में हिंदी,अरबी, फ्रेंच एवं मलयालम है तथा तीसरीभाषा के रूप में कथित भाषाओं के साथ-साथ तमिल,उर्दूऔरतेलुगूभी उपलब्ध है। 3. 29जनवरी, 2011 को आयोजित एक शैक्षिक संगोष्ठी – ‘स्कूल का असंतोषजनक प्रदर्शन’ (Poor School Performance) के दौरान ‘शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (The Centre for Educational Research and Training - CERT) का उद्घाटन किया गया। इसका मुख्य लक्ष्य नव शिक्षण पद्धति अपनाने में तथा नवीन शिक्षा विधियों द्वारा कक्षा में हो रही समस्याओं को सुधारने में शिक्षकों की सहायता करना। इसके अंतर्गत अनेकानेक सम्मेलन आयोजित होते रहते हैं। उनसे निम्न इ-मेल द्वारा संपर्क किया जा सकता है: certdoha@gmail.com।
वेब आधारित कड़ियाँ (Links):
http://www.bhavansqatar.org/facilities.html https://www.facebook.com/bhpsdohaqatar/info http://www.behzadcorporation.com/Chairman.html http://www.behzadcorporation.com/organization.html
सूचना-स्रोत:
http://www.bhavans.info/school/schoolsdoha.asp
वेबसाइट/ ब्लॉग:
www.bhavansqatar.orghttp://bhpsqatar.blogspot.com/
|
|