विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी विद्वान
 
  डॉ. अशोक चक्रधर डॉ. अशोक चक्रधर
Dr. Ashok Chakradhar



पता:
जे-116, सरिता विहार, नई दिल्ली 110044;
Email: ashok@chakradhar.com
Phone: 011-26949494, 26941616
डॉ. अशोक चक्रधर  से संबंधित टैग

डॉ. अशोक चक्रधर  से संपर्क कीजिए:

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
  पद:
पूर्व प्रोफ़ेसर एवं अध्यक्ष

संस्थान:
हिंदी विभाग, जामिआ मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली।

शिक्षा:
एम-ए-, एम-लिट्, पीएच०डी० (हिंदी);

प्रकाशन:
काव्य-बूढ़े बच्चे, भोलेभाले, तमाशा, चुटपुटकुले, सो तो है, हँसो और मर जाओ, ए जी सुनिए, इसलिए बौड़म जी इसलिए, खिड़कियाँ, चक्रधर चमन में, बोल-गप्पे, जाने क्या टपके, देश धन्या पंच कन्या, चुनी चुनाई, सोची समझी, जो करे सो जोकर, चुनी चुनाई, मसला मसलाराम की, यूँ ही; नाटक-रंग जमा लो, बिटिया की सिसकी, बदरिया चली ससुराल, जब रहा न कोई चारा लल्लेश्वरी। बाल साहित्य-कोयल का सितार, एक बगिया में, हीरों की चोरी, स्नेहा का सपना; प्रौढ़ एवं नवसाक्षर साहित्य-नई डगर, अपाहिज कौन, हमने मुहिम चलाई, भई बहुत अच्छे, बदल जाएँगी रेखा, ताउम्र का आराम, घड़े ऊपर हडिया, तो क्या होता जी, ऐसे होती है शादी, रोती ये धरती देखो, कब तलक सहती रहें, अपना हक अपनी जमीन, कहानी जो आँखों से बही, और पुलिस पर भी, मजदूरी की राह, जुगत करो जीने की, और कितने दिन; समीक्षा-मुक्तिबोध की काव्य प्रक्रिया, मुक्ति बोध की कविताई, मुक्तिबोध की समीक्षाई, छाया के बाद (सहसंपादन); पटकथा-गुलाबडी, बिटिया; निबंध-मंच-मचान, नेपथ्य से; बालउपन्यास-गुलाम के बेटे का बेटा; फ़िल्म लेखन-निर्देशन-जीत गई छन्नी, मास्टर दीपचंद, झूमे बाला झूमे बाली, गुलाबड़ी, हाय मुसद्दी, तीन नजारे, बिटिया; अनुवाद-इतिहास क्या है (इं०एच० कार); गूंगी अभिव्यक्तियाँ (डॉ० एल०एन० मिश्र); वृत्तचित्र-पंगु गिरि लघे, गोरा हट जा, साक्षरता निकेतन, विकास की लकीरें, हर बच्चा ही कक्षा पाँच: ध रावाहिक-भोर तरंग, ढाई आखर, बुआ-भतीजी, बोल बसंतो; फीचर फ़िल्म-लेखन-जमुना किनारे (ब्रजभाषा); धारावाहिक लेखन-वश, अलबेला सुरभेला, कहकहे, परदा उठता है, फुलझड़ी एक्सप्रैस, बात इसलिए बताई, पोल टॉप टैन, न्यूजी काउंट डाउन, चुनाव-चालीसा, वाह-वाह, चुनाव चकल्लस, बजट-व्यंग्य; वृत्तचित्र लेखन-बहूभी बेटी होती है, जंगल की लय ताल, साड़ियों में लिपटी सदियाँ, साथ साथ चलें, ये है चारा, ग्रामोदय, ज्ञान का उजाला, वत्सी नाव, स्यूमैटिक हृदयरोग, घेघा पाडुरना, ऐड्रमोंडी टापू, छोटा नागपुर : जल और थल, लोकोत्सव, नगर विकास, आदि।

उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
महत्वपूर्ण दूरदर्शन कार्यक्रम-नई सुबह की ओर, रेनबों फेंटेसी, कृति में चमत्कृति, हिंदी धागा प्रेम का, अपना उत्सव, भारत महोत्सव, पत्रिका; आकाशवाणी 1967 से अद्यतन सैकडों कार्यक्रमों का लेखन-प्रस्तुतिकरण। अभिनय- बोल बसंती, छोटी-सी आशा (धारावाहिक); रंगमंच-संस्थापक सदस्य-जननाट्य मंच;'बंदरिया चली ससुराल' नाटक का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा मंचन; श्री रंजीत कपूर के नाटक 'आदर्श हिंदू होटल' एवं 'शॉर्टकट' के गीत लेखन, रंगमंडल, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के लिए: कविसम्मेलन-अद्यतन देश और विदेश में हजारों कविसम्मेलनों में काव्यपाठ। कंप्यूटर और हिंदी (हिंदी के विकास में कंप्यूटर की भूमिका विषय से संबंधित शताधिक पावरपाइंट प्रस्तुतियाँ);

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
'मुक्तिबोध की काव्य प्रक्रिया' वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक (किसी युवा लेखक द्वारा रचित), जोधपुर विवि०, राजस्थान 1975; ठिठोली पुरस्कार दिल्ली 1980; काका हाथरसी हास्य पुरस्कार ट्रस्ट हाथरस द्वारा हास्यरत्न 1983, आकाशवाणी पुरस्कार "प्रौढ़ बच्चे" सर्वश्रेष्ठ आकाशवाणी रूपक लेखन-निर्देशन पुरस्कार, दिल्ली 1983, साथी संगठन दिल्ली द्वारा समाजरत्न 1986, पं.जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय एकता अवार्ड, गीतांजलि लखनऊ 1988, साहित्य कला मंच बंबई द्वारा 'मनहर पुरस्कार' 1989, धारावाहिक 'ढाई आखर' लेखन-निर्देशन के लिए भूतपूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह द्वारा सम्मानित 1991, बालसाहित्य पुरस्कार, हिंदी अकादमी, दिल्ली 1991, रोटरी क्लब दिल्ली द्वारा आउटस्टैंडिग परसन अवार्ड 1992, टेपा पुरस्कार उज्जैन 1992, राष्ट्रीय सद्भाव कवि समान, जागृति मंच दिल्ली 1993, साईदास कला अकादमी दिल्ली द्वारा राष्ट्रभाषा समृद्धि सम्मान 1994, कीर्तिमान पुरस्कार मैहर 1995, ये हैं ब्रज के गौरव सम्मान मथुरा 1995, राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा द्वारा राष्ट्रपति भवन में काव्यपाठ के लिए सम्मानित 1995, 1996; रोज फ़ाइन आर्ट्स क्लब दिल्ली द्वारा रोज अवार्ड 1996; हिंदी अकादमी दिल्ली द्वारा काका हाथरसी सम्मान 1996: दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली को गौरव सम्मान 1997; भारती परिषद् एवं निराला शिक्षा निधि उन्नाव द्वारा सुमन सम्मान 1998; आल इंडिया ज्ञानी जैलसिंह मैमोरियल सोसाइटी दिल्ली द्वारा सद्भावना पुरस्कार 1998, चौपाल सम्मान मद्रास 1999, काव्य गौरव पुरस्कार सागर 1999, आशीर्वाद साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थान मुंबई द्वारा आशीर्वाद पुरस्कार 2000, बैस्ट हिंदी पोएट सर सैयद नेशनल अवार्ड 2001, महफ़िल-ए-सनम, उर्दू पत्रिका, एवाने गालिब, नई दिल्ली 2001, भारतीय विद्या संस्थान ट्रिनिडाड एंड टुबेगो इं०, ट्रिनिडाड एंड टुबेगो द्वारा दिल्ली रतन; ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ़ इंटैलेक्चुअल्स नई दिल्ली 2002; बदायूँ महोत्सव में व्यंग्यश्री 2003: काका बिहारी शिखर सम्मान 2003, अट्टहास शिखर सम्मान लखनऊ 2003, सरस्वती सम्मान नई दिल्ली 2004, भास्कर अवार्ड, भारत निर्माण नई दिल्ली 2004, हिंदीसेवा सम्मान, प्रवासी भारतीय सम्मेलन, अक्षरम्, हिंदी भवन नई दिल्ली 2005, कैफ़ी आजमी मैमोरियल सोसायटी नई दिल्ली द्वारा कैफ़ी आजमी अवार्ड 2005, जीवनमल नाहटा ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा जीवनमल नाहटा मैमोरियल अवार्ड 2005, उ०प्र० हिंदी संस्थान द्वारा दो लाख रुपए का विद्याभूषण पुरस्कार2013; भारत सरकार की ओर से पद्मश्री 2014; विदेश-यात्रा-साहित्यिक सांस्कृतिक एवं शैक्षिक उद्देश्यों के लिए अमरीका, इग्लैंड, सोवियत संघ, ऑस्ट्रेलिया, आदि। अन्य-विजिटिंग स्कॉलर-सिडनी यूनिवर्सिटी, सिडनी, आस्ट्रेलिया; उपाध्यक्ष, हिंदी अकादमी, दिल्ली सरकार; उपाध्यक्ष, केंद्रीय हिंदी संस्थान; सचिव, ब्रजकला केंद्र, दिल्ली; राजभाषा कार्यान्वयन समिति, वायुसेना मुख्यालय, दिल्ली; संस्थापक-जयजयवंती, रजिस्टर्ड सोसायटी;

उल्लेखनीय सूचनाएँ:
अंतर्राष्ट्रीय समारोह सहभागिता-भारत महोत्सव सोवियत संघ 1987, महात्मा गांधी संस्थान हिंदी संगोष्ठी, मॉरिशस 1987, अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति, हिंदी संगोष्ठी ऑस्टिन, अमरीका 1993, हरिवंशराय बच्चन पीठ समारोह मैनचैस्टर, यू.के. 1994, नेपाल हिंदी सम्मेलन काठमांडू, नेपाल 1997 छठा विश्व हिंदी सम्मेलन लदन 1999, हिंदी अधिवेशन अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति बोस्टन, अमेरिका 2000, हिंदी और कम्प्यूटर गोष्ठी सिडनी विश्वविद्यालय सिडनी, ऑस्ट्रेलिया 2000, कंप्यूटर में हिंदी की संभावनाएँ सैराक्यूज विश्वविद्यालय, सैराक्यूज, अमरीका 2001, अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन, त्रिनिदाद टैबेगो 2002, सातवाँ विश्व हिंदी सम्मेलन, सूरीनाम 2003, राना वार्षिक अधिवेशन, न्यूयॉर्क 2003, अंतराष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन, डैलस, अमरीका 2003, हिंदी-शिक्षण संगोष्ठी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ टैक्सास, अमरीका 2003, अंतरांष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन, न्यूजसी, अमरीका 2004, अंतरांष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन हिंदी टाइम्स कनाडा 2004, भारतीय विद्या भवन ऑस्ट्रेलिया 2005;

विशेषज्ञता/ प्रवीणता/ रुचि के क्षेत्र:
हास्य-व्यंग्य-कविता, अनुवाद, समीक्षा, नवसाक्षर साहित्य, बालसाहित्य, नाटक, फ़िल्म-निर्माण-निर्देशन।

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):

http://www.chakradhar.com


सूचना-स्रोत:

1. हिंदी लेखक ब्लॉग
2. विकीपीडिया हिंदी
3. हिंदी समय
4. साहित्य शिल्पी
5. केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा
6. साहित्य अमृत
7. कविता कोश
8. भारत कोश
9. बृहत् साहित्यकार संदर्भ कोश
10. सांगोपांग (साभार)


वेबसाइट/ ब्लॉग:
http://www.chakradhar.com

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com