विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी विद्वान
 
  श्रीमती ज़किया ज़ुबैरी श्रीमती ज़किया ज़ुबैरी
Mrs. Zakia Zubairi



पता:
115 The Reddings, Mill Hill, London NW7 4JP, United Kingdom
Email: zakiiaz@gmail.com
Phone: 00-44-(0)7957353390
श्रीमती ज़किया ज़ुबैरी  से संबंधित टैग

श्रीमती ज़किया ज़ुबैरी  से संपर्क कीजिए:

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
  पद:
एशियन कम्यूनिटी आर्ट्स नामक संस्था की अध्यक्षा

संस्थान:
एशियन कम्यूनिटी आर्ट्स

शिक्षा:
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से आपने स्नातक की डिग्री प्राप्त।

प्रकाशन:
हिंदी कहानियों, उपन्यासों को उर्दू में अनूदित करवा कर प्रकाशित करवाने के बाद आपने आठ उर्दू लेखकों की कहानियों को हिंदी में अनूदित करवा कर उसका संपादन किया है, जो ब्रिटेन की उर्दू क़लम के नाम से प्रकाशित हुई है। आपकी शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली दूसरी संपादित पुस्तक का नाम – ‘प्रवासी हिन्दी ग़ज़ल संग्रह’ है। अनुभूति में आपकी रचनाएँ:
1. नई रचनाओं में- (i) अल्युम्युनियम के प्याले वाले कुत्ते, (ii) उलझन, (iii) ढाल, (iv) धूप का ढलता साया, (v) फिर बदल गया।
2. छंदमुक्त में- (i) और बच्चे खेलते रहे, (ii) क्या उसे हक़ था, (iii) खारदार झाड़ियाँ, (iv) दो खुली आँखें, (v) ये कैसा ख़ौफ़ है।


उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
आपने अनेक सम्मेलनों में अपनी सक्रिय प्रतिभागिता दिखाई है। (अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन :जनवरी 2007, हिंदी सम्मेलन में आपने हिंदी एवं उर्दू के बीच की दूरियों को घटाने के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिए।)

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
उपलब्ध नहीं

उल्लेखनीय सूचनाएँ:

1. आपने नृत्य, संगीत, गीत एवं लेखन क्षेत्र में बहुत से नये नर्तकों, गायकों, एवं लेखकों को लंदन में मंच प्रदान करवाया है।
2. आप भारत एवं पाकिस्तान से लंदन आने वाली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक हस्तियों के सम्मान में समारोह आयोजित करती हैं। कथा यू.के. के साथ मिल कर आपने पिछले तीन वर्षों में ऐसे बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन किया है।
3. लंदन में बसे पाकिस्तानी गायक शमील चौहान की स्वरचित रचनाओं का संगीत सी.डी. एवं हिंदी लेखक तेजेंद्र शर्मा की कहानियों का उर्दू में अनुवाद एवं पुस्तक रूप में प्रकाशन आपकी उपलब्धियों में शामिल है।
4. आपने एशियन कम्यूनिटी आर्ट्स के माध्यम से सूरज प्रकाश के उपन्यास 'देस बिराना' एवं तेजेन्द्र शर्मा की 16 कहानियों की ऑडियो सी. डी. भी बनवा कर जारी की हैं।
5. आप ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सक्रिय सदस्या हैं। लेबर पार्टी के टिकट पर आप तीन बार चुनाव जीत कर काउंसलर निर्वाचित हो चुकी हैं। संप्रति आप लंदन के बारनेट संसदीय क्षेत्र के कॉलिंडेल वार्ड की पहली और एकमात्र मुस्लिम महिला काउंसलर हैं। आप ग़रीबों और कमज़ोरों की लड़ाई पूरी शिद्दत से लड़ती हैं और उन्हें सरकार से उनके हक़ दिलवाने के सफल प्रयास करती हैं।


विशेषज्ञता/ प्रवीणता/ रुचि के क्षेत्र:
यू.के., यूरोप, अनुवाद, साहित्य/सृजनात्मक लेखन, प्रचार, प्रशासन, मीडिया United Kingdom, Europe, Translation, Creative Writing, Propagation Activities, Administration, Media

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):

http://www.shabdankan.com/2012/12/zakiyaz.html#.VC0ztvmSxqN
http://hi.wikipedia.org/
http://www.abhivyakti-hindi.org/lekhak/y/zakia_zubairi.htm
http://www.anubhuti-hindi.org/dishantar/z/zakia_zubairi/index.htm


सूचना-स्रोत:
http://www.shabdankan.com/2012/12/zakiyaz.html#.VC0ztvmSxqN

वेबसाइट/ ब्लॉग:
उपलब्ध नहीं

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com