विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी संस्था
 
  केंद्रीय हिंदी निदेशालय
केंद्रीय हिंदी निदेशालय
Central Hindi Directorate

पता:
केंद्रीय हिंदी निदेशालय उच्‍चतर शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय खंड - 7, रामकृष्णपुरम, नई दिल्ली - 110066
Email: aro-chd.edu@nic.in
Phone: +91-11-26178454, 26105211, 26105213, 26105214, 26176749+91-11-26105243, 26105312, 26105245, 26175626, 26178072, फैक्स : +91-11-26100758, 26103160
केंद्रीय हिंदी निदेशालय से संपर्क कीजिए:
 

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
 
पृष्ठभूमि:
भारत के संविधान भाग 17 के अध्याय 4 के अनुच्छेद 351 में हिंदी भाषा के विकास के लिए दिया गया विशेष निर्देश इस प्रकार है :- "संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह हिंदी भाषा का प्रसार बढ़ाए, उसका विकास करे ताकि वह भारत की सामासिक संस्कृति के सभी तत्वों की अभिव्यक्ति का माध्यम बन सकें तथा उसकी प्रकृति में हस्तक्षेप किए बिना हिंदुस्तानी के और आठवी अनुसूची में विनिर्दिष्‍ट भारत की अन्य भारतीय भाषाओं के प्रयुक्‍त रूप, शैली और पदो को आत्मसात् करते हुए तथा जहाँ आवश्यक या वाँछनीय हो वहाँ उसके शब्द-भंडार के लिए मुख्यत: संस्कृत से तथा गौणत: अन्य भाषाओं से शब्द ग्रहण करते हुए उसकी समृद्धि सुनिश्चित करे । संविधान की इसी भावना के अनुपालन की दिशा में 1 मार्च, 1960 को शिक्षा मंत्रालय (अब उच्‍चतर शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय) के अधीन केंद्रीय हिंदी निदेशालय की स्थापना हुई । इसके चार क्षेत्रीय कार्यालय हैं जो चेन्‍नै, हैदराबाद, गुवाहाटी और कोलकाता में स्थित हैं ।

उद्देश्य:
हिंदी को अखिल भारतीय स्वरूप प्रदान करना। हिंदी भाषा के माध्यम से जन-जन को जोड़ना। हिंदी को वैश्‍विक धरातल पर प्रतिष्ठित करना। हिन्दी भाषा के कोशों का संकलन करना और उनका प्रकाशन करना। निःशुल्क हिन्दी पुस्तक वितरण करना। देवनागरी लिपि एवं हिन्दी वर्तनी का मानकीकरण करना। यह पुस्तक की प्रदर्शनी आयोजित कर उसकी बिक्री करना तथा भाषा का वार्षिक रूप से साहित्यमाला का संकलन और प्रकाशन का कार्य शामिल है।

उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:

1. हिंदी पत्राचार पाठ्यक्रम योजना
2. कोश-निर्माण योजना
3. विस्तार कार्यक्रम योजनाएँ
4. 'भाषा', 'वार्षिकी' तथा 'साहित्य माला' के अंतर्गत भारतीय साहित्य की विभिन्‍न विधाओं से संबंधित प्रकाशन योजना
5. हिंदीतरभाषी प्रांतों में हिंदी पुस्तकों का नि:शुल्क वितरण
6. देवनागरी लिपि तथा हिंदी वर्तनी का मानकीकरण
7. पुस्तक-प्रदर्शनी एवं बिक्री
8. हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए स्वैच्छिक हिंदी संस्थाओं को वित्‍तीय सहायता
9. हिंदी में प्रकाशन हेतु सीमित वित्‍तीय सहायता तथा हिंदी में प्रकाशित पुस्तक-खरीद योजना
10. पुरस्कार योजनाएँ (क) हिंदीतरभाषी हिंदी लेखक पुरस्कार (ख) शिक्षा पुरस्कार 1
1. शैक्षिक विनिमय-कार्यक्रम योजना


प्रमुख पदाधिकारी:
विवरण उपलब्ध नहीं

प्रकाशनः
विवरण उपलब्ध नहीं

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
विवरण उपलब्ध नहीं

उल्लेखनीय सूचनाएँ:
निदेशालय का मुख्यालय नई दिल्ली में है । इसके चार क्षेत्रीय कार्यालय हैं, जो कि चेन्नै, हैदराबाद, गुवाहाटी और कोलकाता में हैं।

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):

http://hindinideshalaya.nic.in/hindi/schemeofpublication/index.html •
http://hindinideshalaya.nic.in/hindi/introduction/intro.html


सूचना-स्रोत:
निजी संपर्क, ईमेल, इंटरनेट

वेबसाइट/ ब्लॉग:
http://hindinideshalaya.nic.in/

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com