विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का प्रयास An endevour of World Hindi Secretariat, Mauritius  
विश्व हिंदी डेटाबेस World Hindi Database
हिंदी विद्वानों और संस्थाओं का वैश्विक डेटाबेस A global database of Hindi scholars and institutions
    Search
 
हिंदी संस्था
 
  ज़ेन इंदिया संमार्ग एक्य संगम फीजी
ज़ेन इंदिया संमार्ग एक्य संगम फीजी
Then India Sanmarga Ikya Sangam Fiji

पता:
Head Office P.O. Box 9, Nadi, Fiji Islands
Email: sangam@connect.com.fj
Phone: दूरभाष : +679 6700016 फैक्स : +679 6703777
ज़ेन इंदिया संमार्ग एक्य संगम फीजी से संपर्क कीजिए:
 

प्रेषक का नाम:

प्रेषक का ईमेल:

विषय:

संदेश:

 
 
पृष्ठभूमि:
फीजी में संगम की स्थापना पूर्व-गिरमिटिया मज़दूर साधु कुप्पुस्वामी (Sadhu Kuppuswami) द्वारा हुई। उन्होंने ही दक्षिण भारतीयों को एक ऐसी संस्था गठित करने की प्रेरणा दी जहाँ उनकी भाषा तथा संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो सके। 24, मई 1926 को औपचारिक रूप से संगम का उद्घाटन किया गया तथा साधु कुप्पुस्वामी (Sadhu Kuppuswami) इसके प्रथम अध्यक्ष बने। उन्होंने अपना समस्त जीवन इस संगम पर समर्पित कर दिया। आज संगम,फीजी का सबसे बड़ागैर सरकारीसंगठन है जो 26 पाठशालाएँ, एक नर्सिंग अकादमी तथा कई पूर्व-प्राथमिक पाठशालाएँ चलाता है। फीजी के आसपास के कई मंदिरों तथा अन्य शाखाओं का संचालन भी करता है।

उद्देश्य:
संगम का उद्देश्य संगम के सदस्यों को शिक्षित एवं प्रेरित करना है ताकि वे अपने व्यष्टित्व को पहचान सके तथा एक गतिशील समाज के विकास में अपना योगदान प्रदान कर सके।

उल्लेखनीय गतिविधियाँ/ उपलब्धियाँ/ प्रतिभागिता:
संगम द्वारा निम्न गतिविधियों का आयोजन:
1. संगोष्ठी / कार्यशाला का आयोजन (Seminar/Workshop for management & heads of Sangam Schools)
2. प्रति वर्ष ‘वार्षिक सम्मेलन’ (Annual Convention) का भव्य आयोजन। उस दिन दुनिया भर में फैले संगम के सदस्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं और बैठकों में भाग लेते हैं।


प्रमुख पदाधिकारी:
सामी श्री जगननाथ (Sami Mr. Jagannath) मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (Chief Executive Officer) ceo@sangamfiji.com.fj

प्रकाशनः
विवरण उपलब्ध नहीं

मान्यता/ पुरस्कार/ सम्मान:
-

उल्लेखनीय सूचनाएँ:
नादी संगम प्राथमिक पाठशाला (Nadi Sangam Primary School), संगम की प्रथम पाठशाला है जो मार्च, 1927 में सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर से प्रारंभ हुई। इसके पश्चात अन्य पाठशालाओं का उद्घाटन हुआ जिसमें से पेनांग संगम पाठशाला (Penang Sangam School) सब से बड़ी है। वहाँ हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलगु आदि भाषाओं के साथ-साथ फीजी भाषा को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। संगम द्वारा संचालिन ये पाठशालाएँ न केवल भारतीय मूल के लोगों को अपितु हरेक मानव को समान शिक्षा प्रदान करती है।

वेब आधारित कड़ियाँ (Links):

https://www.facebook.com/sangam.fiji
https://twitter.com/SangamFiji


सूचना-स्रोत:
http://www.sangamfiji.com.fj/http://pacificisland.mullimalar.in/then-india-sanmarga-ikyatisi-fiji-islands/

वेबसाइट/ ब्लॉग:
www.sangamfiji.com.fj

 
 
                 
  विश्व हिंदी सचिवालय
(मॉरीशस सरकार और भारत सरकार की द्विपक्षीय संस्था)
इंडिपेंडेंस स्ट्रीट, फेनिक्स, 73423, मॉरीशस।
ईमेलः
     db@vishwahindi.com
वेबसाइटः http://vishwahindidb.com
        World Hindi Secretariat

(A bilateral organisation of Govt of Mauritius and Govt of India)
Independance Street, Phoenix, 73423, Mauritius
Email:    db@vishwahindi.com
website: http://vishwahindidb.com